आंध्र प्रदेश की राजनीति में वाई एस राजशेखर रेड्डी का परिवार दशकों से एक अहम केंद्र रहा है। एक समय पर कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाला रेड्डी परिवार आज कांग्रेस के ही दिए मुद्दे पर आमने-सामने है। वाईएसआर कांग्रेस बनाकर राजनीति कर रहे जगन मोहन रेड्डी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने उन्हीं की बहन वाई एस शर्मिला को आगे किया है। अब शर्मिला ने अपने भाई जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने आंध्र प्रदेश का ऐसा हाल कर दिया था जैसे कि पूरा राज्य ब्लैंक चेक की तरह गौतम अदाणी को दे दिया हो। शर्मिला की यह प्रतिक्रिया अमेरिका में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों के बाद सामने आई है।

 

आंध्र प्रदेश कांग्रेस की मुखिया वाई एस शर्मिला ने जगन मोहन रेड्डी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1750 करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर जगन मोहन रेड्डी ने पूरा आंध्र प्रदेश एक ब्लैंक चेक की तरह गौतम अदाणी को सौंप दिया। शर्मिला ने आगे कहा, 'जगन का भ्रष्टाचार अब ग्लोबल लेवल पर पहुंच गया है और इसने आंध्र प्रदेश और वाईएसआर परिवार को बेहद शर्मिंदा किया है।'

क्या है पूरा मामला?

 

दरअसल, कारोबारी गौतम अदाणी पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक विदेशी अधिकारी से आंध्र प्रदेश में व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की ताकि पावर सप्लाई एग्रीमेंट को जल्द किया जा सके। यह समझौता सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) और आंध्र प्रदेश में बिजली सप्लाई कंपनियों के बीच होना था। यह मुलाकात उस समय हुई जब आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की सरकार थी। आरोपों के मुताबिक, जिस अधिकारी का जिक्र हो रहा है वह आंध्र प्रदेश में मई 2019 से जून 2024 तक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर आंध्र प्रदेश में काम कर चुका था। 

 

यही वजह है कि शर्मिला आरोप लगा रही हैं कि जगन ने आंध्र प्रदेश को 'अदाणी स्टेट' में बदल दिया था। शर्मिला ने कहा, 'अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अदाणी और सेबी जैसी संस्थाओं के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गौतम अदाणी और उनकी टीम ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत दी जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। इसी में जगन मोहन रेड्डी भी शामिल हैं और उन्होंने भी रिश्वत ली।'

 

शर्मिला का कहना है कि जगन मोहन को इस समझौते से 1750 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने पूछा है कि इस पर जगन को जवाब देना चाहिए कि उन्हें इस डील से कितने पैसे मिले। शर्मिला ने यह भी पूछा है कि जगन महोन रेड्डी ने अदाणी को कितना दिया और हर डील पर वह कितना लेते हैं, यह सब उन्हें बताना चाहिए।