एक और स्टार्टअप चर्चा में है। चर्चा से ज्यादा विवादों में है। वजह बना है मानसिक तनाव। Yes Madam नाम की कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बीच एक सर्वे करवाया था। इस सर्वे में कर्मचारियों से पूछा गया कि वे मानसिक तनाव तो नहीं महसूस कर रहे हैं? अब एक ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें लिखा गया है कि जिन लोगों ने भी यह स्वीकार किया है कि उन्हें तनाव है, उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा। कंपनी का यह ईमेल वायरल होने के बाद Yes Madam के मैनेजमेंट से भी सवाल पूछे जा रहे हैं। विवाद के एक दिन बाद कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि किसी को भी नौकरी से निकाला नहीं गया है।
कंपनी की HR मैनेजर आशु अरोड़ा झा की ओर से भेजे गए ईमेल में लिखा गया था, 'हाल ही में हमने एक सर्वे करवाया ताकि यह समझा जा सके है कि ऑफिस में आप तनाव को लेकर क्या महसूस करते हैं। आप में से कई लोगों ने अपनी चिंताएं जाहिर की हैं और हम इसका सम्मान करते हैं। हेल्दी और सपोर्टिव वर्क एन्वायरनमेंट बनाने के लिए समर्पित कंपनी के तौर पर हमने उस फीडबैक पर सावधानीपूर्वक विचार किया। कोई भी शख्स ऑफिस में तनाव में न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने फैसला किया है कि उन कर्मचारियों को अलग कर दिया जाए जिन्होंने माना है कि तनाव ज्यादा है।'
सैकड़ों लोगों को निकाला!
इस ईमेल में आगे लिखा गया था, 'यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होता है। जो कर्मचारी इसके तहत प्रभावित हुए हैं उन्हें आगे की प्रक्रिया के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'
इस कथित छंटनी का शिकार हुई अनुष्का दत्ता ने लिखा था, 'यस मैडम में क्या हो रहा है? पहले आप एक रैंडम सर्वे करते हैं और फिर लोगों को रातोंरात निकाल देते हैं क्योंकि हमें तनाव महसूस हो रहा है? सिर्फ मुझे ही नहीं, 100 और लोगों को निकाला गया है।' हालांकि, अब इस पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है।
इस मामले पर हंगामा होने के एक दिन बाद Yes Madam ने अपना बयान जारी किया है। Yes Madam के इस बयान के मुताबिक, किसी को भी नौकरी से निकाला नहीं गया है। कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए ऑफिस में होने वाले तनाव के मुद्दे को चर्चा में लाने की कोशिश की गई और जिन लोगं ने इस पर गुस्सा दिखाया उन्हें धन्यवाद।
Yes Madam ने लिखा है, 'हमने किसी को निकाला नहीं है, उन्हें ब्रेक दिया गया है। लोगों को आराम दिया गया है। उन्हें ब्रेक लेने और रीचार्ज होने का समय दिया गया है।'
क्या है Yes Madam का काम?
कंपनी के सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, यह कंपनी सैलोन और स्पा सर्विसेज घर पर ही उपलब्ध कराती है। इसमें 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और यह लगभग 10 लाख ग्राहकों तक पहुंच चुकी है। साल 2017 में शुरू हुई यह कंपनी लगभग 300 शहरों में अपनी सेवाएं देती है और फ्रेंचाइजी पार्टनर के आधार पर काम करती है।
मयंक आर्य, आकांक्षा विश्नोई और आदित्य आर्य इस कंपनी के फाउंडर मेंबर हैं। यह कंपनी फंडिंग जुटाने के लिए शार्क टैंक में भी जा चुकी है। मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस ब्रांड का प्रचार करती हैं।