बीजेपी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी है। इसके तहत कई बड़े मंत्रियों को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

बीजेपी द्वारा जारी शीट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को यूपी का, मनोहर लाल खट्टर को बिहार का, धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का, भूपेंद्र यादव को गुजरात का, शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। अब कई राज्यों के अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव जल्द ही होगा।

 

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

Image

 

28 दिसंबर को हुई थी बैठक

बता दें कि 28 दिसंबर को दिल्ली में पार्टी की बैठक हुई थी। पार्टी के संविधान के मुताबिक 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव पूरे कराने हैं। 15 जनवरी तक एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे।

 

सूचना के मुताबिक इसके बाद जिलाध्यक्षों का भी चुनाव होगा। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और जनवरी अंत तक बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा किए जाने की योजना है।