बीजेपी और कांग्रेस के बीच आंबेडकर को लेकर शुरू हुआ मुद्दा अब एफआईआर तक पहुंच गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जहां कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'हत्या के प्रयास' का आरोप लगाया है। राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ मारपीट की।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया, 'हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में उकसाने और दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है।'
उन्होंने कहा, 'हमने शिकायत में सब कुछ काफी विस्तार से बताया है कि आज मकर द्वार पर जहां बीजेपी सांसद शांति से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहां पर क्या हुआ। हमने धारा 109,115,117,125,131 और 351 के साथ साथ धारा 109 यानी हत्या के प्रयास के तहत शिकायत दर्ज कराई है।'
कांग्रेस ने लोकासभाध्यक्ष से भी की शिकायत
कांग्रेस ने पुलिस ने एफआईआर करने के साथ-साथ लोकसभाध्यक्ष से भी शिकायत की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक पत्र लिखकर लोकसभाध्यक्ष को कहा कि जब वे प्रेरणा स्थल पर बाबा साहेब की मूर्ति के पास से चलकर मकर द्वार तक जा रहे थे तो मकर द्वार पर मौजूद बीजेपी के सांसदों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके वजह से उनके घुटनों में चोट आई।

क्या था पूरा मामला
मंगलवार को देश के गृहमंत्री ने राज्यसभा में बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था जिसका कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस का कहना था कि यह बाबा साहेब का अपमान है।
फिर अमित शाह ने प्रेस कान्फ्रेंस करके अपनी बात को स्पष्ट किया और यह बताने की कोशिश की कि कांग्रेस पहले से ही खुद बाबा साहेब का अपमान करती आई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात रिकॉर्ड पर है और कांग्रेस उसे तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश कर रही हैं।