कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई एक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि यह 'अनहाइजीनिक' है क्योंकि पूरे देश से लोग आते हैं और यहां नहाते हैं।
हुसैन ने कहा कि बिना हेल्थ चेकअप कराए एक साथ नहाना बीमारी को फैला सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोगों का धर्म में विश्वास है। बड़ी संख्या में लोग स्नान करने के लिए वहां जाते हैं, लेकिन इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि यह क्षेत्र अस्वच्छ या अनहाइजीनिक हो जाए, जिससे बीमारियां फैल सकती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह कुंभ मेले के लिए उचित व्यवस्था की जाती है, उसी तरह स्नान की सुविधाएं भी अच्छी तरह से व्यवस्थित होनी चाहिए। अगर लोग बिना किसी मेडिकल जांच के एक साथ स्नान करते हैं, तो इससे स्वस्थ व्यक्तियों में भी बीमारियां फैल सकती हैं।'
बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
इस बयान के बाद से बीजेपी की तरफ से इसका विरोध किया गया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कहा, 'यह बयान वोट बैंक तुष्टीकरण के लिए दिया गया है।' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई जी ने महाकुंभ के लिए बहुत ही विवादास्पद और बयान दिया है।
पूनावाला ने कहा, 'उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गंदगी होती है और वहां बीमारियां फैलती हैं। लोग बीमारियों के साथ आते हैं और उनका सुझाव है कि महाकुंभ की व्यवस्था हज की तरह होनी चाहिए। हज के प्रति पूरा सम्मान है, लेकिन इस तरह की टिप्पणी करना कांग्रेस की सनातन हिंदू विचारधारा को दर्शाता है। यह हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।'
'सनातन को बीमारी बना दिया'
उन्होंने कहा, 'अपने वोट बैंक की वाहवाही लूटने के लिए हिंदुओं और हिंदू आस्था को गाली देना ही इनका सिस्टम है। इन्होंने सनातन को बीमारी बना दिया है। इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए नाच-गाना, राम जी का अस्तित्व नहीं है, गुमराह करने के लिए राम मंदिर को टालना। जिस तरह से इन्होंने लगातार सनातन का अपमान किया है, इनके एक और साथी डीएम सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। तो ये है हिंदुओं के विरोध का डीएनए है।'
योगी ने की थी मीटिंग
बता दें कि इसी हफ्ते योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में कैबिनेट की मीटिंग की थी और तमाम फैसले लिए थे। इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी।