महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है। सोमवार देर रात जारी इस लिस्ट में महाराष्ट्र के लिए चार और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया हैं। इसमें कोल्हापुर उत्तर से मधुरिमाराजे मालोजीराजे छत्रपति को टिकट दिया है। इन 4 अन्य नामों की घोषणा के साथ ही पार्टी 103 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी जो कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और इंडिया ब्लॉक गठबंधन में सबसे अधिक है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने रविवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी जिसमें 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
ये 4 उम्मीदवार इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस के उम्मीदवार हीरा देवासिया को कोलाबा से उतारा हैं, जो निवर्तमान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुकाबला करेंगे। पार्टी के अन्य उम्मीदवार साजिद खान मन्नान खान को अकोला पश्चिम, चेतन नरोटे को सोलापुर सिटी सेंट्रल और मधुरिमाराजे मालोजीराजे छत्रपति को कोल्हापुर उत्तर से चुनावी मैदान में उतारा गया हैं।
80 सीटों पर चुनाव लड़ रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
बता दें कि एमवीए के अन्य सहयोगियों में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लगभग 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) लगभग 90 सीटों पर और बाकी सीटें छोटे सहयोगियों को आवंटित की गई हैं। हालांकि, एमवीए के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर से पहले कुछ अंतिम समय में बदलाव की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है।
23 नवंबर को साफ होगी तस्वीर
इस बीच, एमवीए के अधिकांश उम्मीदवारों ने एक हफ्ते में ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। साथ ही भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसे सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। 20 नवंबर को होने वाले चुनावों की असली तस्वीर 23 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगी कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार काबिज होगी।