दिल्ली में अगले सीएम के नाम का ऐलान हो गया है और इसी के साथ हर तरह के कयासों का अंत हो गया है। बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग में रेखा गुप्ता का नाम सीएम के लिए और प्रवेश वर्मा का नाम डिप्टी सीएम के लिए चुना गया है।
इसके लिए बुधवार को बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश धनखड़ को सेंट्रल ऑब्जर्वर नियुक्त किया था। पद के लिए शपथ ग्रहण गुरुवार को होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के लिए करीब 30 हजार मेहमानों को बुलाया गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण दिया गया है।
Live Updates
February 19, 20:21
रेखा गुप्ता होंगी अगली सीएम
बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग में रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला सीएम और प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम चुना गया है।
February 19, 20:10
रेखा गुप्ता के समर्थक उनके घर के बाहर
February 19, 19:55
चौथे मुख्यमंत्री की होगी घोषणा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है। इससे पहले दिल्ली में भाजपा के तीन मुख्यमंत्री रह चुके हैं - मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज। चौथे की घोषणा जल्द ही होने वाली है। भाजपा ने 1993 से 1998 के बीच दिल्ली पर शासन किया, और इसके तीन पिछले मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में राजनीतिक घोटाले और अंदरूनी कलह देखने को मिली, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा और वह कमजोर हुई।
February 19, 19:13
'पार्टी तय करेगा सीएम'
रेखा गुप्ता बोलीं- पार्टी तय करेगी कि कौन बनेगा दिल्ली का सीएम।
February 19, 19:11
बीजेपी सपोर्टर अरविंद केजरीवाल के रूप में
आप के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल के रूप में बीजेपी सपोर्टर
February 19, 19:01
तैनात होंगे 25000 सुरक्षाकर्मी
सूचना के मुताबिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नई दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। यह समारोह राष्ट्रीय राजधानी के बीचों-बीच स्थित विशाल मैदान में दोपहर करीब 10 से 12 बजे होने की उम्मीद है। इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
February 19, 18:32
BJP पार्टी कार्यालय के बाहर भारी भीड़
आज की विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई है, जहां दिल्ली के सीएम के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
February 19, 18:30
BJP ऑफिस जाते हुए ऑब्जर्वर
बीजेपी नेता और पार्टी के सेंट्रल ऑब्जर्वर ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद बीजेपी के ऑफिस जाते हुए।
February 19, 18:26
8 बजे होगी CM के नाम की घोषणा
दिल्ली में बीजेपी नेता के विधायक दल के नेता की मीटिंग के पहले बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम का नाम शाम के 8 बजे तक बताया जाएगा। उन्होंने कहा, '(मुख्यमंत्री के) नाम की घोषणा आज शाम को की जाएगी...हमने दिल्ली के समाज के सभी वर्गों को (दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में) आमंत्रित किया है।' नए मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा करने के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'रात 8 बजे तक हम आपको (मीडिया को) बता देंगे...'
February 19, 17:11
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रैफिक रूट में परिवर्तन और प्रतिबंधों के बारे में एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि समारोह गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को होगा। एजवाइजरी के अनुसार, रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के आने की भी उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि इस कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ रूट में परिवर्तन किया जाएगा और कुछ पर रोक रहेगी। इसमें कहा गया है कि सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग-डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
February 19, 16:58
ओपी धनखड़ मीटिंग करके जाते हुए
बीजेपी महासचिव ओपी धनखड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर के साथ मीटिंग करके लौटते हुए।
February 19, 16:55
'कोई फार्मूला नहीं'
दिल्ली के सीएम के चुने जाने को लेकर बीजेपी कै राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि सीएम को चुने जाने का कोई फार्मूला नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह एक सस्पेंस है। विधायक दल निर्णय लेगा, जिसे पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाएगा... कोई फॉर्मूला नहीं है।'
February 19, 16:42
'ऐतिहासिक फैसला होगा'
दिल्ली के शपथ ग्रहण के बारे में बात करते हुए बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह जो भी फैसला हो गा ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा, 'कल दिल्ली में नया सूरज उगने वाला है। विकास अब जमीनी स्तर पर होगा... कल दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी... कल का कार्यक्रम वाकई ऐतिहासिक घटना है। 27 साल बाद (दिल्ली में) बीजेपी सरकार शपथ लेगी... कल कुशासन के अंत के साथ सुशासन की शुरुआत होगी'
February 19, 16:36
शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे RSS ऑफिस
दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा से कुछ घंटे पहले पूजा में भाग लेने के लिए भाजपा नेता अमित शाह और राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा के साथ आरएसएस के नए कार्यालय ‘केशव कुंज’ पहुंचे।
February 19, 15:51
बॉलीवुड हस्तियां भी होंगी मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह के लिए बॉलीवुड की भी तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक काफी फिल्मी हस्तियों को इसके लिए निमंत्रण भेजा गया है।
February 19, 15:49
शाम 7 बजे होगी मीटिंग
विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए शाम के 7 बजे मीटिंग होनी है। पहले यह समय शाम के साढ़े 6 बजे था बाद में इसमें थोड़ा सा परिवर्तन किया गया। आज सुबह बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की भी मीटिंग हुई थी जिसमें सीएम के नाम पर विचार किया गया।
February 19, 15:47
केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।