दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पहली बार एमसीडी के तीन पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। शनिवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में  नगर निगम की पार्षद अनिल बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर सिंह बीजेपी में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने झंडे वाला पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

 

तीन पार्षदों के अलावा, आप के पूर्व नई दिल्ली जिला अध्यक्ष संदीप बसोया भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे दिल्ली में बीजेपी की उपस्थिति और मजबूत हुई है।

 

इस दलबदल के बाद दिल्ली में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी थोड़ा कमजोर हुई है।

 

यह भी पढ़ेंः 'शीशमहल' की होगी जांच, केंद्रीय सतर्कता आयोग ने दिए आदेश

 

दिल्ली में अगर एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी कमजोर होती है तो इससे बीजेपी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। इससे बीजेपी केंद्र और राज्य के अलावा निगम स्तर पर भी काफी प्रभावी हो जाएगी।

 

अगर यह जारी रहता है तो आने वाले समय में एमसीडी में भी बीजेपी की ताकत बढ़ सकता है।

कई पार्षद कर चुके हैं ज्वाइन

अब तक दर्जन भर से ज्यादा आप पार्षद बीजेपी को ज्वाइन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त, महापौर चुनाव में वोट देने के पात्र 14 विधायकों में से 10 भाजपा के हैं, जिससे भाजपा की जीत की संभावना काफी बढ़ गई है।

क्या बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार

अगर बीजेपी मेयर का पद दिल्ली में हासिल कर लेती है तो ट्रिपल इंजन की सरकार बन सकती है। हालांकि, इसके बाद बीजेपी के लिए परफॉर्म करने करने की भी मजबूरी होगी क्योंकि फिर काम में किसी और के द्वारा रोड़ अटकाने की बात नहीं कही जा सकेगी जैसा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार समय-समय पर कहती रही है।

 

यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता या आशीष सूद? विधायकों में से होगा दिल्ली का अगला CM