शरद पवार महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि यह सच है कि हम हार गए हैं। हमें चिंता नहीं करनी चाहिए, लोगों के पास जाना चाहिए। इन नतीजों को लेकर लोगों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है। लोग नाखुश हैं। देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार के बयान पर रविवार को कहा कि उन्हें हार मान लेना चाहिए। 

देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी पार्टियों से कहा है कि हार स्वीकार कर लीजिए और अपने हार की समीक्षा कीजिए। शरद पवार नतीजों से इतने नाखुश थे कि उन्हें लग रहा है कि यह जीत संदेहास्पद है। शरद पवार ने कोल्हापुर में कहा था कि चुनाव में पार्टियों को मिले वोट और जीती गई सीटों की तुलना हैरान कर रही है।

शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस को 80 लाख वोट मिले, महज 15 सीटें जीत सकी। शिवसेना को 79 लाख वोट मिले और वे 57 सीटें जीत ले गए। अजित पवार की एनसीपी को 58 लाख वोट मिले, 41 सीटें जीतीं लेकिन मेरी पार्टी (एनसीपी शरद) को 72 लाख वोट मिले लेकिन जीत 10 सीटों पर मिली। यह हैरान करने वाली बात है।

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'शरद पवार साहब, आप सीनियर नेता हैं। कम से कम आपको देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। अगर आप हार मान लेते हैं तो आप जल्दी से जल्दी इससे बाहर निकल जाएंगे। उम्मीद है कि आप कम से कम अपने साथियों को आत्मचिंतन करने की सलाह तो देंगे।'



देवेंद्र फडणवीस ने भी जवाब में गिनाए आंकड़े
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार के आंकड़े के जवाब में खुद भी आंकड़े जारी कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देख लीजिए 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था। बीजेपी को 1 करोड़ 49 लाख वोट मिले लेकिन 9 सीटें हासिल कर पाई। कांग्रेस को 96 लाख वोट पड़े लेकिन 13 सीटें मिल गईं। शिवसेना को 73 लाख वोट पड़े लेकिन 7 सीटें हासिल हुईं। एनसीपी शरद गुट को 58 लाख वोट पड़े लेकिन 8 सीटें मिलीं। एनसीपी को 83 लाख से ज्यादा वोट पड़े लेकिन 4 सीटें हासिल हुईं।

गठबंधन राजनीतिक पार्टी  कितनी सीटों पर जीत मिली? महाराष्ट्र विधानसभा की कुल सीटें
महायुति 230+ बीजेपी 132 288
  शिवसेना 57  
  एनसीपी 41  
       
महा विकास अघाड़ी 49+ कांग्रेस 16  
  शिवसेना (UBT) 20  
  एनसीपी (शरद पवार) 10