दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) हर तरह के दांवपेच आजमा रही है। एक तरफ उसके विधायक जेल जा रहे हैं, किसी को सजा हो रही है, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा जारी है। अब खबरें आ रही हैं कि अपने पढ़ाने के अंदाज और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो की वजह से मशहूर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। कई मौकों पर अरविंद केजरीवाल की तारीफ करने वाले अवध ओझा साफतौर पर कह भी चुके हैं कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रहे थे। इतना ही नहीं, अवध ओझा ने दावा किया था कि उन्हें बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से टिकट भी ऑफर हुआ था और कांग्रेस के नेताओं से भी उनकी बातचीत हुई थी।

 

फिलहाल इसकी औपचारिक पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन आम आदमी पार्टी के X हैंडल पर रविवार को जारी किए गए एक वीडियो और ट्वीट में शायद इसी की ओर संकेत दिया गया था। इस ट्वीट में लिखा गया था, 'दिल्ली, क्या आप 2 दिसंबर को हाने वाले बड़े ऐलान के लिए तैयार हैं?' इस वीडियो में शिक्षा से जुड़े कॉन्टेंट दिखाए गए हैं और कहा गया है कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के प्रति समर्पित है।

 

कौन हैं अवध ओझा?

 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले अवध ओझा UPSC की कोचिंग में पढ़ाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वीडियो वायरल होते हैं जिनमें वह बड़े ही अतरंगे उदाहरण देते हैं। कभी वह राजा बनने की सलाह देते हैं तो कभी नेता बनने की। राजनीति को लेकर वह अपनी राय खुलेआम जाहिर करते रहे हैं। सार्वजनिक मंचों से भी उन्होंने माना है कि वह 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन टिकट नहीं मिल पाया। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस से उन्होंने अमेठी या प्रयागराज की सीट मांगी थी लेकिन बात नहीं बढ़ी।44

 

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद अपने एक इंटरव्यू के चलते वह खूब विवादों में भी रहे थे और सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग भी हुई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें 'बोझा' कहकर उनकी आलोचना की थी। वह मुख्य रूप से इतिहास पढ़ाने वाले शिक्षक के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में वह अपनी रोचक शैली और अजीबोगरीब उदाहरणों की वजह से खूब चर्चा में रहे हैं।