भारत में ऑपरेशन सिंदूर पर अब सियासत शुरू हो गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम को सियासी मुद्दा बनाने में जुटी हैं। कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने गौतम अदाणी को अमेरिका में बचाने के लिए सीज फायर कर दिया। कांग्रेस का तर्क है कि गौतम अदाणी पर अमेरिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, उनके खिलाफ डोनाल्ड ट्रम्प कार्रवाई न करने पाएं, इसलिए भारत ने अमेरिका के संघर्ष विराम प्रस्ताव पर सहमति दे दी। 

दूसरी तरफ ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय जनता पार्टी, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ कर रही है। बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल कर रही है। बीजेपी के पोस्ट बिहार में छाए हैं। बीजेपी सैन्य ऑपरेशनों के पोस्टर छपवा रही है। बीजेपी यह उपलब्धियां गिना रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने कई सैन्य ऑपरेशन किए, जिनमें आतंकियों की कमर तोड़ दी गई। बिहार में बीजेपी के अलावा दूसरे सियासी दल ऑपरेशन सिंदूर को कैसे देख रहे हैं, आइए समझते हैं। 

बिहार कांग्रेस का रुख क्या है?
बिहार कांग्रेस का रुख राष्ट्रीय जनता दल के रुख से अलग है। कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को सीजफायर पर घेर रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सीजफायर डोनाल्ड ट्रम्प के इशारे पर नहीं होना चाहिए था। यह सीज फायर तब ठीक होता, जब प्रधानमंत्री खुद इसका ऐलान करते। कांग्रेस का कहना है कि गौतम अदाणी को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी ने सीज फायरकरा दिया। डोनाल्ड ट्रम्प को कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी का सीजफायर वाला दोस्त बता रही है।

यह भी पढ़ें: 'हमें सरकार नहीं बनानी, हमें तो...', ऐसा क्यों बोले तेजस्वी यादव?

 

 
कांग्रेस ने तंज कसते हुए यहां तक कहा है कि 'पर्ची सिर्फ नागपुर से ही नहीं, न्यूयॉर्क से भी आती है।' कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी एक बार देश को संबोधित कर चुके हैं, एक बार जवानों को। दोनों बार वह डोनाल्ड ट्रम्प के उन बयानों पर चुप रहते हैं, जिनमें उन्होंने खुद को मध्यस्थता की सबसे बड़ी वजह बताई है। कांग्रेस को ऐतराज है कि कैसे एक संप्रभु देश अमेरिका के इशारों पर अपने व्यक्तिगत हितों को चोट पहुंचा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 'आतंकी पकड़े नहीं गए तो ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे?' कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

RJD का रुख क्या है?
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कर्ता-धर्ता तेजस्वी यादव ऑपरेशन सिंदूर के बहाने बिहारी बलिदान का जिक्र कर रहे हैं। एक जनसभा में उन्होंने मंगलवार को कहा, 'जब भी कोई दुश्मन हम लोगों को ललकारता है, या सरहद पर हमको चुनौती देता है तो बिहारी पीछे नहीं हटता है।' तेजस्वी यादव अपनी जनसभाओं में बिहारी गौरव का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी शेलिंग में शहीद हुए जवान रामबाबू प्रसाद का जिक्र करते हैं, कभी छपरा के रहने वाले BSF SI का। दोनों जवान पाकिस्तान की ओर से की गई शेलिंग में शहीद हुए हैं। तेजस्वी यादव शहीद मोहम्मद इम्तियाज के घर गए थे, उनके परिवार से मुलाकात की और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लालू प्रसाद यादव से पीड़ित परिवार की बात भी कराई। 

 

तेजस्वी यादव मुखर होकर ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि संसदीय सत्र बुलाकर जवानों को धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'बहादुर सेना पर हमें गर्व है। हम उन सैनिकों को धन्यवाद कर पाएं। अगर हम लोग चाहते हैं कि पूरा देश को धन्यवाद दे।' तेजस्वी यादव संसद और विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।

LJP (रामविलास) का क्या रुख है?
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का रुख, भारतीय जनता पार्टी की तरह ही है। चिराग पासवान केंद्र के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि भविष्य में अगर कभी पाकिस्तान के साथ बात हो केवल आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। हर आतंकी जान चुका है कि बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होगा। पार्टी के नेता चिराग पासवान भी कमोबेश वही बातें कह रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी के नेता कह रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- न फायरिंग, न तनाव...दिनों बाद सुकून की रात, कहां कैसा माहौल?



JDU क्या सोच रही है?
जेडीयू का रुख, बीजेपी के साथ है। वैसे भी यह पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर बीजेपी का समर्थन करती है। नीतीश कुमार भी सीमा पर शहीद हुए बीएएसएफ जवान को श्रद्धांजलि देने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद जवान के बेटे  को सरकारी नौकरी देने का ऐलान भी किया था। गांव में स्मारक बनाने का भी ऐलान किया था। 


मुकेश सहनी क्या सोचते हैं?
मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की इस मुद्दे पर केंद्र के साथ है। उन्होंने कहा, 'हमें अपनी वीर सेना के अद्वितीय शौर्य, अटूट त्याग और अटल समर्पण पर गर्व है। भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक  सेना के साथ मजबूती से खड़ा है। जब-जब पाकिस्तान ने भारत की अखंडता और संप्रभुता को ललकारा, उसे हमारे वीर सपूतों ने करारा जवाब दिया, चाहे 1971 हो या कारगिल की ऐतिहासिक विजय। भारतीय सेना ने युद्ध के हर मोर्चे पर न केवल पराक्रम दिखाया, बल्कि अद्भुत संयम और मानवीय मूल्यों का भी परिचय दिया।'

मुकेश सहनी ने कहा, 'उन्होंने कभी निर्दोष नागरिकों और रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया, जबकि पाकिस्तान बार-बार कायरतापूर्ण उकसावे की नीति पर चलता रहा। आज जब सीमाओं पर सीजफायर है तो पाकिस्तान को आत्ममंथन करना चाहिए और आतंकवाद के खात्मे की लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, किंतु अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने का संकल्प भी रखता है।'


हिंदुस्तान आवाम मोर्चा का रुख?
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी भी ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी के साथ हैं। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर अब नया नॉर्म है।अब आतंकी हमला हुआ तो जवाब  मुंहतोड़ मिलेगा। न्यूक्लियर हथियार की धमकी नहीं चलेगी। एक्शन होगा सरकार और आतंकी अलग अलग नहीं देखे जाएंगे। यानि अब अगर पाकिस्तान ने कुछ किया तो कार्रवाई यहीं से आगे बढ़ेगी ये क्लियर मेसेज दे दिया गया है। किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। मोदी हैं तो भरोसा है।' 

AIMIM का रुख क्या है?
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि भारत को सीजफायर का ऐलान करना चाहिए था, न कि डोनाल्ड ट्रम्प को। उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि आतंक के खिलाफ जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल कर रहा है, तब तक पहलगाम के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों का पीछा नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सीजफायर का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए था न कि विदेशी देश के राष्ट्रपति को। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता है, जिसके बाद तीसरे देश की मध्यस्थता का विरोध करना चाहिए।  



सबकी शिकायत क्या है?
एनडीए सरकार की विपक्षी पार्टियों का कहना है कि लड़ाई भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी थी, डोनाल्ड ट्रम्प कैसे जंग रोकने का आदेश दे सकते हैं। सीजफायर का ऐलान तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना चाहिए था। अगर डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में बैठकर भारत की राजनीति तय कर रहे हैं तो यह भारत की संप्रभुता का अपमान है। कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने गौतम अदाणी को बचाने के लिए अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए। आम आदमी पार्टी भी कह रही है कि सरकार के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने का मौका था, सरकार ने छोड़ दिया।