कर्नाटक कांग्रेस में आपसी कलह खत्म नहीं हो रही है। अब सीएम सिद्धारमैया ने गुरुवार को कहा कि अगर हाईकमान ने बुलाया तो वह नई दिल्ली जाएंगे। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली में राहुल गांधी, सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की एक बैठक होगी। मीटिंग में सभी मुद्दे को सुलझाएंगे और आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे। इस तरह से इस तरह से भ्रम खत्म किया जाएगा। मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं और मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे और हम (दिल्ली) जाएंगे। अगर वे (हाईकमान) बुलाएंगे तो।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सीएम सिद्धारमैया ने अपने घर पर जी परमेश्वर, सतीश जारकीहोली, एच सी महादेवप्पा, के वेंकटेश और के एन राजन्ना समेत अपने करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं के साथ एक बैठक भी की।
यह भी पढ़ें: भोपाल की VIT यूनिवर्सिटी में नेपाल के Gen-Z प्रोटेस्ट जैसा बवाल क्यों हुआ?
कब से शुरू हुई नई कलह?
20 जनवरी को सिद्धारमैया ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा किया है। उसके एक दिन बाद से ही कर्नाटक कांग्रेस में आंतरिक कलह शुरू हो गई। डीके शिवकुमार गुट के करीब एक दर्जन विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाला, ताकि हाईकमान पर दबाव बनाया जा सके। हालांकि तब सीएम सिद्धारमैया ने विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर कहा था कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने दावा किया था कि वह ही मुख्यमंत्री रहेंगे और अगला बजट भी पेश करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आंतरिक कलह पर कहा, 'दिल्ली जाने के बाद मैं तीन-चार जरूरी नेताओं को बुलाऊंगा और चर्चा करूंगा। बैठक के बाद हम बताएंगे कि आगे कैसे बढ़ना है। इससे भ्रम खत्म हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची राम मूर्ति का PM मोदी करेंगे अनावरण, जानें खास बातें
जब खरगे से पूछा गया कि क्या सीएम और डिप्टी सीएम को भी बुलाया जाएगा तो उन्होंने कहा, 'हम उन्हें बुलाकर चर्चा करेंगे और मामले को सुलझा लेंगे। सभी को बुलाकर चर्चा होगी। राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे। सीएम और डिप्टी सीएम समेत अन्य लोग भी होंगे। सभी से चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा।'
खरगे ने बताया- क्या है हाईकमान?
अपने एक बयान में मल्लिकार्जुन खरगे ने हाईकमान द्वारा फैसला लेने की बात कही थी। जब उनसे पूछा गया कि हाईकमान कौन है तो उन्होंने कहा कि हाईकमान का मतलब एक टीम है, कोई व्यक्ति नहीं। हमारी हाईकमान टीम इस मामले पर चर्चा करेगी और फैसला करेगी।
