संसद के शीतकालीन सत्र में उस वक्त काफी हंगामा देखने को मिला जब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'लेडी किलर' बोल दिया।
लोकसभा में बीजेपी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हो रही थी। इस बीच कल्याण बनर्जी ने कटाक्ष करते हुए सिंधिया को कहा कि आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं। वह यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि 'आप लेडी किलर हो'।
बनर्जी ने कहा कि आप सिंधिया खानदान के महाराजा हैं तो क्या सबको छोटा समझते हैं।
कल्याण बनर्जी के इस बयान के बाद सिंधिया ने सदन में खड़े होकर विरोध किया और कहा कि, 'आप व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर आप मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। कोई नहीं करेगा।'
कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी
इसके बाद बवाल को ज्यादा बढ़ता देखकर कल्याण बनर्जी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरा इंटेशन सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था।' इसके बाद उन्होंने सॉरी कहा।
सिंधिया बोले- सॉरी स्वीकार नहीं
लेकिन सिंधिया शांत नहीं हुए। उन्होंने कहा कि आपने मुझे सॉरी बोला, लेकिन यह मुझे स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हम सब यहां योगदान देने के लिए आए हैं। आप नीतियों की आलोचना कर सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
महिला सांसदों ने किया विरोध
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी सांसदों ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात करके कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत की। महिला सांसदों ने कहा कि कल्याण बनर्जी द्वारा बीजेपी सांसद के ऊपर की गई टिप्पणी के लिए उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए।