दिल्ली विधानसभा में आबकारी नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। इस रिपोर्ट में 2017-18 से 2021-22 के बीच शराब के रेगुलेशन और सप्लाई की जांच की गई है। रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया है।

 

तरविंदर मारवाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जूतों के समान भी नहीं हैं। मारवाह ने कहा कि यह पैसे वाला व्यक्ति है, इन्हें सिर्फ पैसे चाहिए। उन्होंने 'आप' प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने कमेटी सेंटर में पार्किंग के लिए अपने कार्यकर्ताओं को टेंडर दिए हुए थे। इन जगहों पर रात में पार्किंग होती थी और पैसे इनके 'आप' के कार्यकर्ता लेते थे। इनसे नीच काम कोई नहीं कर सकता।

 

तू है क्या?

 

तरविंदर सिंह मारवाह ने आगे केजरीवाल के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी इस जन्म में तो आप हमें नहीं हरा सकते। उन्होंने कहा, 'तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं है। तू है क्या? हमसे पूछो, मोदी जी ने सिखों के लिए जो किया है।' 

 

यह भी पढ़ें: AAP की शराब नीति से कैसे हुआ नुकसान? CAG रिपोर्ट में खुलासा

 

पंजाब में किसे बैठा दिया है?

 

बीजेपी विधायक ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि आज लाखों श्रद्धासु वहां जाते हैं और दर्शन करके शाम को वापस आ जाते हैं। आज पूरे देश में 26 दिसंबर मनाया जाता है, ये मोदी की देन है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में किसे बैठा दिया है? उस व्यक्ति को जिसे शराब के नशे में जहाज से उतार दिया गया था। 

 

पंजाब में बनेगी बीजेपी की सरकार - मारवाह

 

उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पंजाब में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। साथ ही कहा कि दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कम से कम पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है और इन पैसों को बिटक्वॉइन में लगा दिया।