प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चिमूर चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘शाही परिवार’ की हमेशा से यह मानसिकता रही है कि उसका जन्म भारत पर शासन करने के लिए हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी दौरे पर गए मोदी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर आजादी के बाद से जाति और वर्ग की राजनीति करने का आरोप लगाया।

 

आरक्षण के मुद्दे पर क्या बोले पीएम मोदी

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीएम मोदी के बयान के हवाले से कहा, 'यही कारण है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को कभी प्रगति नहीं करने दी।' पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला किया। मोदी ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा आरक्षण पर चर्चा करते समय असहजता दिखाती है। 1980 के दशक में राजीव गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को दिए जाने वाले विशेष अधिकारों पर सवाल उठाते हुए एक विज्ञापन जारी किया था।'

 

पीएम मोदी ने दी चेतावनी

मोदी ने कहा कि यह पुराना विज्ञापन सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है, जो आरक्षण के प्रति पार्टी के लंबे समय से चले आ रहे विरोध को दर्शाता है। मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा, 'कांग्रेस आप लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास करके एक खतरनाक खेल खेल रही है। अगर आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गए, तो वे अपनी पहचान और ताकत खो देंगे।'

 

कांग्रेस की विभाजनकारी रणनीति का शिकार न बनें

PM मोदी ने जोर देकर कहा, 'कांग्रेस नेता ने विदेश में रहते हुए खुलेआम यह बात कबूल की है। यही कारण है कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप कांग्रेस की विभाजनकारी रणनीति का शिकार न बनें। एकता ही हमारी ताकत है।' मोदी ने जोर देकर कहा कि अगर हम एकजुट रहेंगे, तो हमारी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एकता कमजोर हुई, तो कांग्रेस आपके आरक्षण अधिकारों को कमजोर कर देगी।