लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंच गए हैं। दिन के 10 बजे जब वे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के साथ अमेठी से काग्रेस किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे।

 

लखनऊ एयरपोर्ट से सीधा राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी मूल भारती छात्रावास पहुंचे और दलित छात्रों से संवाद किया। 

 

यह भी पढ़ेंः 'चीन को दुश्मन मानना ठीक नहीं', फिर विवादों में आए सैम पित्रोदा

 

मायावती की तारीफ की


संवाद के दौरान छात्रों से उन्होंने कहा- देश में हर रोज कानून तोड़ा जा रहा है, इसलिए आपकी बात सुनने और समझने आया हूं। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की तारीफ भी की।

 

हालांकि, इस दौरान एक छात्र ने मायावती की तारीफ की तो राहुल गांधी ने उससे समहमति जताई। छात्र ने कहा- कांशीराम ने दलितों के लिए काम किया। उसके बाद मायावती ने उनके काम को आगे बढ़ाया और वह भी दलितों के लिए काम कर रही हैं।

 

‘साथ आतीं तो जीत जाते’

इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं भी मानता हूं कांशीराम ने नींव रखी और बहनजी ने काम किया। लेकिन आजकल बहनजी ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं।'

 

उन्होंने आगे कहा,  'हम चाहते थे बहन जी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े. मगर उन्होंने किसी कारण से हमारे साथ मिलकर नहीं लड़ा. अगर तीनों पार्टियां (सपा, बसपा और कांग्रेस) एक साथ आतीं, तो बीजेपी कभी नहीं जीत सकती थी. मायावती साथ क्यों नहीं आईं? अगर आतीं तो हम जीत जाते.'

 

रोजगार का उठाया सवाल

 

मूल भारती छात्रावास पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने बछरांवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे, तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। खास बात कि जब इस दौरान राहुल गांधी से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह कुंभ में स्नान करने जाएंगे तो वह नमस्कार करके आगे बढ़ गए।

 

यह भी पढ़ें: कोई राहुल का करीबी, कोई प्रियंका का, कैसी है कांग्रेस की नई टीम?