महाराष्ट्र के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवारों में से एक पवार परिवार अब राजनीतिक तौर पर टूट चुका है। शरद पवार के परिवार के लिए बीते 14 महीने, राजनीतिक और पारिवारिक मोर्चे पर ठीक नहीं रहे हैं। उनके भतीजे अजीत पवार, बगावत कर उनकी पार्टी तोड़ ले गए। बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार तक को उतार दिया। सुप्रिया परिवार की इस लड़ाई को निजी हानि मानती हैं।

शरद पवार ने जिस नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की नींव रखी थी, उस पर अजीत पवार का कब्जा है। उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न तक बदल चुका है। यह झटका, उनके अपने राजनीतिक वारिस माने जाने वाले भतीजे अजीत पवार ने दिया था। अब सुप्रिया सुले ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की है। 

भाई और भाभी पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?
सुप्रिया सुले से जब ये सवाल पूछा गया कि अजीत पवार ने आपके खिलाफ सुनेत्रा पवार को उतार दिया था। अब वे कह रहे हैं कि उनके खिलाफ, उनके भतीजे युगेंद्र पवार को उतारकर शरद पवार गलती कह रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगी? सुप्रिया सुने ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपनी पत्नी को विचारधारा के आधार पर मेरे खिलाफ उतारा या किसी दूसरी वजह से। हम एक-दूसरे से बात नहीं करते। इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्होंने जो कहा, वह किस संदर्भ में था। अगर यह पारिवारिक था को उन्हें परिवार से बात करनी चाहिए थी, न कि माइक पर कहना चाहिए था।'



अजीत पवार से सियासी जंग को कैसे देखत हैं सुप्रिया?
सुप्रिया सुले का कहना है कि अजीत पवार, बीजेपी की विचारधारा के साथ हैं। यह लड़ाई बीजेपी और महाविकास अघाड़ी की है। यह लड़ाई, वैचारिक है, न किसी व्यक्ति के खिलाफ। बीते डेढ़ साल में अजीत पवार और उनके साथियों के साथ कैसा व्यवहार किया गया है। वे एक-दूसरे से लड़ते रहे हैं। यह गठबंधन भ्रमित है। सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी ने पहले नवाब मलिक पर इतना कड़ा रुख अपनाया। उन पर संगीन आरोप लगाए, अब बीजेपी जवाब दे कि सत्ता के लिए वे समझौता करने जा रहे हैं? बीजेपी वर्षों पहले एक ईमानदार, सीधी-सादी पार्टी थी, बीजेपी 2.0 बेहद निराशाजनक है। 

क्या फिर एक होंगे अजीत पवार-शरद पवार?
सुप्रिया सुले ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी संभावना नहीं है। अजीत पवार, बीजेपी के साथ हैं, हम उनके साथ नहीं है। हम विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे लिए हर चुनाव, एक जंग है, हम बीजेपी की तरह 400 पार के नारे नहीं देते, हम सरकार बनाएंगे।