बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल के साथ हाथ मिलाने जा रहे हैं। 

 

नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि अब वो एनडीए गठबंधन छोड़कर कहीं और नहीं जाने वाले। इस बीच राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर पटलवार करते हुए स्थितियों को साफ कर दिया।

 

तेजस्वी का जमकर जुबानी हमला 

 

तेजस्वी ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी और प्रशांत किशोर पर एकसाथ जमकर जुबानी हमला किया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे, पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं। उनके कुछ बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। 

 

हाईजैक हो चुके हैं नीतीश कुमार

 

तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार की हालत ये हो चुकी है कि उन्हें अब कोई राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है। वह हाईजैक हो चुके हैं। दो चार लोग हैं, जिसमें कुछ दिल्ली में हैं और कुछ पटना में हैं। वही लोग अपने फायदे के लिए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। वह अब कोई फैसला लेने लायक नहीं रह गए हैं, वह थक चुके हैं।' 

 

राष्ट्रीय जनता दल के साथ नीतीश कुमार के आने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'उन्हें अपने साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्हें स्थिर रहने दीजिए। लालू का अपना अलग अंदाज है, उन्हें किसी ने कोई ऑफर नहीं दिया था।'

 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने में क्या इंटरेस्ट था?

 

वहीं, सीएम नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर और बीजेपी के ऊपर हमला किया। तेजस्वी ने कहा, 'बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जदयू के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को फोन कर कहा कि प्रशांत किशोर हमारे खासम खास आदमी हैं, इन्हें आप अपनी पार्टी में नंबर-2 का पद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिजीए। अमित शाह का उसे जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने में क्या इंटरेस्ट था? बाद में नीतीश कुमार ने उन्हें यह कहते हुए पार्टी से निकाल दिया था कि वो हमारे दल में गड़बड़ कर रहा था।'

 

पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर उपजे विवाद पर भी तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा, 'वैनिटी वैन में तो में एक्टर और एक्ट्रेस बैठते हैं और एक्टर को वैनिटी वैन में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बैठाते हैं। सब को पता है, कौन है डायरेक्टर और कौन प्रड्यूसर है और किसने ऐक्टर को बैठाया हैं?