तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार सत्ता में है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सत्ता पक्ष के 12 विधायकों ने एक गुप्त मीटिंग की जिसने राजनीतिक गलियारे में फिर एक बहस छेड़ दी है। यह मीटिंग हैदराबाद के बाहरी इलाके गांडीपेट में हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक वे दो मंत्रियों के खिलाफ अपनी आपसी असहमति के बारे में बात करने के लिए इकट्ठे हुए थे। विधायकों की असमहमति की बात जानकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक लंबी मीटिंग की सभी मंत्रियों से लंबी मीटिंग की। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने विधायकों से बेहतर को-ऑर्डिनेशन की अपील की।
इस सीक्रेट मीटिंग एक विधायक के द्वारा ही ऑर्गेनाइज किया गया था। इस मीटिंग में 18 विधायकों को बुलाया गया था लेकिन इसमें सिर्फ 12 विधायक ही शामिल हुए। लेकिन एआईसीसी के नेता के हस्तक्षेप के बाद मीटिंग जल्दी ही खत्म हो गई।
यह भी पढे़ंः टैक्स पर फिर नेहरू-इंदिरा की 'गलतियां' गिना गए PM, आखिर कहा क्या?
AICC ने किया हस्तक्षेप
एआईसीसी के नेता ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा. बता दें कि बैठक में शामिल होने वाले अधिकांश विधायक रेवंत रेड्डी के पैतृक जिले से थे, जिससे राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, डिनर के वक्त विधायकों ने कुछ मंत्रियों द्वारा कथित तौर पर कमीशन की मांग करने और बिल जारी करने तथा फाइलों को मंजूरी देने में देरी को लेकर बात उठाई।
उन्हें लगा कि इससे पार्टी की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इसके अलावा, आरोप यह भी थे कि कुछ मंत्रियों ने जिला अधिकारियों को विधायकों की सिफारिशों की अनदेखी करने का निर्देश दिया था, जिससे विधायक परेशान और नाराज हो गए थे।
हरकत में आए सीएम
मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने संबंधित मंत्रियों और अन्य लोगों को विधायकों के साथ बेहतर को-ऑर्डिनेट करने, उनकी चिंताओं को प्राथमिकता देने और उनकी सिफारिशों पर विचार करने का निर्देश दिया।
हालांकि, पार्टी के भीतर इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि सीएम के करीबी विधायकों ने अपनी शिकायतें सीधे सीएम के पास जाने के बजाय गुप्त बैठक क्यों की।
बताया जा रहा है कि बैठक का आयोजन करने वाले विधायक एक वरिष्ठ मंत्री से करीबी तौर पर जुड़े हुए हैं, जिसने कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है।
पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, साथ ही इस बात पर भी चिंता जताई जा रही है कि बैठक में शामिल हुए 12 विधायकों की तरह ही और कितने विधायक असंतुष्ट हैं।
यह भी पढे़ंः दिल्ली में AAP से ज्यादा BJP को क्यों कोस रहे राहुल? समझें रणनीति