दिल्ली की दमघोंटू हवा अब नेताओं को भी खटकने लगी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, वायनाड से जब दिल्ली लौटीं तो उन्हें भी लगने लगा कि दिल्ली के लोग, हवा में नहीं, गैस चेंबर में सांसें ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली आकर ऐसे लगा कि जैसे गैस चैंबर में दाखिल हो रही हूं। उन्होंने प्रदूषण रोकने के लिए लोगों से साथ आने की अपील की और कहा कि हमें प्रदूषण का हल निकालना ही होगा।

प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण हर साल बद से बदतर होता जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'वायनाड में AQI 35 है, वहां से दिल्ली आना ऐसे लगा कि जैसे गैस चेंबर में दाखिल हो रही हूं। धुंध की चादर और हैरान करने वाली है, जब हम हवा की तरफ देखते हैं।'

हर साल बद से बदतर हो रही दिल्ली
प्रियंका गांधी ने लिखा, 'दिल्ली का प्रदूषण हर साल बद से बदतर हो रहा है। हमें मिलकर साफ हवा के लिए समाधान ढूंढना होगा, यह जरूरी है। यह किसी एक राजनीतिक दल या दूसरे राजनीतिक दल की बात नहीं है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा।'



Delhi Air Pollution
प्रदूषण के चादर में कुछ इस तरह लिपटी है दिल्ली। (तस्वीर-PTI)


वायनाड से पहली बार चुनावी मैदान में प्रियंका 

प्रियंका गांधी, वायनाड लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहां हुए उपचुनावों में 14 नवंबर को वोटिंग खत्म हो चुकी है। प्रियंका और उनके भाई राहुल गांधी ने इस लोकसभा क्षेत्र में जमकर पसीना बहाया है। यह राहुल गांधी की संसदीय सीट है, जिसे उन्होंने जीता था लेकिन रायबरेली से चुने जाने की वजह से छोड़ दिया था. प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को शुक्रिया कहा है और कहा है कि उनके प्यार का ऋण वे नहीं चुका पाएंगी।