हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से बीजेपी कैंडीडेट रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे हास्यास्पद बताया।

 

उन्होंने कहा कि बिधूड़ी ने अपने गालों के बारे में कभी बात नहीं की। यह सब गैर-जरूरी बातें हैं। इस चुनाव में हमें दिल्ली की जनता के महत्त्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बात करनी चाहिए।

क्या था मामला

दरअसल अगर बीजेपी नेता ने एक बयान में कहा था कि ओखला की सड़कें हमने बना दीं, संगम विहार की सड़कें हमने बना दीं और कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे। 


उनके इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया था।

 

कांग्रेस ने किया था पलटवार

हालांकि, प्रियंका गांधी ने भले ही इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया लेकिन उस वक्त कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे महिला विरोधी बयान करार दिया था।

 

उन्होंने कहा था कि बिधूड़ी का यह बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी शर्मनाक मानसिकता को भी प्रकट करता है। 

 

उन्होंने बीजेपी की महिला नेताओं, महिला विकास मंत्री और खुद प्रधानमंत्री से भी इस पर प्रतिक्रिया मांगी थी।