महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे इस्तीफा दे चुके हैं। महायुति की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे शामिल हैं। शिवसेना और एनसीपी नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री पद हासिल करने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता इस पर चुप हैं।

मंगलवार को ही एकनाथ शिंदे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा है। राज्यपाल ने उनसे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने की अपील की है। एनसीपी और शिवसेना दोनों की नजरें हैं कि कैसे मुख्यमंत्री पद हासिल किया गया। हालांकि महायुति की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि उनके बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है। 

'सुस्ती नहीं, चालाकी है सीएम पद पर खामोशी'

समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवालों से लिखा कि बीजेपी से जुड़े लोगों को कहना है कि पार्टी का ध्यान, मंत्रालयों पर है। किस नेता को कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कुछ ऐसे वादे किए हैं, जिन्हें पूरा करने के उसे चहेते मंत्रालय चाहिए। यही वजह है कि दूसरी पार्टियां जहां सीएम तय करने में व्यस्त हैं, बीजेपी सधे कदमों से मंत्रालयों को लेकर अपनी रूप-रेखा तैयार कर रही है। 

महाराष्ट्र के एक सीनियर नेता ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि हमें बहुमत मिला है। हमारा काम सरकार बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना तैयार करना है। मंत्रियों के पोर्टफोलियो बनाने हैं, विभाग किसे सौंपे जाएंगे, उन चेहरों को चुनना है। केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री तय करने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। यह बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। 

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते एकनाथ शिंदे। (तस्वीर-PTI)

क्या देवेंद्र फडणवीस ही होंगे मुख्यमंत्री?
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व में महायुति ने महाराष्ट्र में कमाल किया है। 288 विधानसभाओं वाले महाराष्ट्र में 132 सीटों पर बीजेपी काबिज है, शिवसेना के पास 57 सीटें हैं, वहीं एनसीपी के पास 41 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है। महायुति की ओर से देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है।

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही यह चुनाव लड़ा गया है और बीजेपी को अपार जनसमर्थन मलिा है। शिवसेना नेता चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहें। एनसीपी नेता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें। अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस बेहद करीबी हैं। देवेंद्र फडणवीस ही इस गठबंधन के सूत्रधार कहे जाते हैं।