लागचेरला किसानों के मुद्दे पर तेलंगाना में बीआरएस विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में काले कपड़े और हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया। परिसर में बीआरएस विधायक दल के कार्यालय से अपने-अपने सदनों की ओर बढ़ते हुए विधायकों ने किसानों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए। 

 

विधायक गंगुला कमलाकर, वेमुला प्रशांत रेड्डी, डॉ. संजय, डी. सुधीर रेड्डी और अन्य ने हथकड़ी पहनी हुई थी, जबकि अन्य ने तख्तियां पकड़ी हुई थीं।

विधानसभाध्यक्ष के अपील पर हुए शांत

विधानसभा सत्र के दोबारा शुरू होते ही बीआरएस विधायकों ने किसानों को हथकड़ी लगाने के लिए कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए नारे लगाए। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद के सहयोग करने के अनुरोध के बाद उन्होंने नारे लगाना बंद कर दिया और अपनी सीटों पर बैठ गए।

 

परिषद में बीआरएस एमएलसी ने बताया कि वे कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने तथा इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय भी उन्हें हथकड़ी लगाने के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं।

किसानों को हथकड़ी लगाने के विरोध में किया प्रदर्शन

एमएलसी के कविता ने चेयरमैन को बताया कि बीआरएस के सदस्य सरकार द्वारा किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उन्हें हथकड़ी लगाने के विरोध में काले कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे किसानों की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और सरकार से उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग करेंगे।

 

इस बीच, बीआरएस ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश कर लगचेरला के किसानों की दुर्दशा और राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए किसानों से जबरन कृषि भूमि अधिग्रहण पर चर्चा की मांग की। पार्टी ने किसानों की गिरफ्तारी और उनकी तत्काल रिहाई की जरूरत पर भी चर्चा की मांग की।