हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी के जवाब में आतिशी ने भी चिट्ठी लिखी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और मंत्री संजय सेठ ने आतिशी के बयान को बयान को 'आतंकियों के शब्द' करार दिया है। इससे पहले आतिशी ने अपने जवाब में कहा था कि बीजेपी किसानों के बारे में बात करती है तो ऐसा लगता है जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा की बात कर रहा हो। शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि दिल्ली सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही है। जवाब में आतिशी ने लिखा था कि केंद्र सरकार किसानों से बात ही नहीं कर रही है।

 

दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच आज दिल्ली में पीएम मोदी का एक कार्यक्रम भी है जिसमें कई उद्घाटन और शिलान्यास होने हैं। दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल की AAP हर दिन नए-नए ऐलान कर रही है। दूसरी तरफ, बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि AAP ने अपने 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली को बदहाल कर दिया है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने किसानों का मुद्दा उठाकर नए सिरे से राजनीतिक बयानबाजी शुरू करवा दी है।

 

यह सब शुरू तब हुआ जब गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान ने एक चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी के जरिए शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाए कि दिल्ली सरकार दिल्ली के किसानों को मिल सकने वाली सुविधाओं को रोक रही है। उन्होंने कहा, 'हमें दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है जिसके चलते दिल्ली के किसान केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।'

क्या बोले संजय सेठ?

 

संजय सेठ ने आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'दिल्ली की चीफ मिनिस्टर ने कल जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वे तो आतंकियों हैं। शिवराज सिंह चौहान जैसे वरिष्ठ नेता के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना लोकतंत्र के लिए सही संकेत नहीं है। वह मुख्यमंत्री हैं और उन्हें शब्दों का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। किसी को आतंकी बता देना किसी शख्स की खराब मानसिकता को दर्शाता है।'

 

केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा, 'हम सब कहते हैं कि लोकतंत्र मजबूत है, अब अगर कोई इस तरह से कुछ कहता है तो वह उसकी मानसिकता, उसकी भाषा, उसकी स्टाइल और उसके चरित्र को दर्शाता है। हम सब भारत माता की सेवा के लिए समर्पित हैं।'

आतिशी ने क्या कहा था?

 

शिवराज सिंह चौहान के आरोपों का जवाब देते हुए आतिशी ने लिखा था, 'किसानों की स्थिति इतनी बुरी कभी नहीं थी जितनी कि बीजेपी के शासन में हो गई है। पंजाब के किसान भूख हड़ताल पर हैं, मोदी जी से कहिए कि उनसे बात करें। किसानों के मुद्दे पर राजनीति करना बंद कीजिए। बीजेपी के शासन में किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाई गईं।'