राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक बयान चर्चा में आ गया है। एक सभा के दौरान अजित पवार ने कहा कि आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे बॉस या मालिक बन गए हैं। अजित  पवार अपने ही विधानसभा क्षेत्र बारामती में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बचाव में संजय शिरसाट ने कहा कि लोग नेताओं की बात तो करते हैं लेकिन वोट देने वाले लोगों के व्यवहार का चर्चा नहीं करते हैं।

 

काम के लिए बार-बार नसीहत देने वाले लोगों के लिए अजित पवार ने कहा, 'आपने मुझे वोट दिया है इसका मतलब यह नहीं हो गया कि आप मेरे मालिक या बॉस बन गए हो। क्या आपने मुझे अपने खेत का मजदूर बना लिया है?' दरअसल, अजित पवार का यह बयान तब आया जब बारामती की इस सभा के दौरान उनके समर्थक चिट्ठियां लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराने पहुंच गए। इसी को लेकर वह भड़क गए और अपने ही समर्थकों को जमकर सुनाने लगे।

 

बचाव में क्या जवाब आया?

 

अजित पवार के बयान का बचाव करते हुए कैबिनेट मंत्री संज शिरसाट ने कहा, 'कई बार जब चुने हुए प्रतिनिधि काम कर रहे होते हैं तो मतदाता कुछ मुद्दों को लेकर लगातार जिद करते रहते हैं और चुने हुए प्रतिनिधियों की बात को उछाल दिया जाता है। मतदाताओं के बर्ताव की चर्चा कहीं नहीं होता है।' 

 

अजति पवार ने आगे कहा, 'मेरी पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव हार गईं तो बारामती में रियल एस्टेट मार्केट नीचे चला गया। रियल एस्टेट का काम करने वाले लोग हैरान थे कि यह क्या हो गया। मुझे एक लाख से ज्यादा वोटों की लीड मिली क्योंकि लोग चाहते थे कि मैं सरकार का हिस्सा बनूं। अब जब हमने सरकार बना ली है तो बाराती का रियल एस्टेट मार्केट फिर से ऊपर आ रहा है।'