हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया पर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ, स्नान-ध्यान और भगवान विष्णु की उपासना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। बता दें कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने-चांदी की खरीदारी को भी बहुत ही उत्तम माना जाता है। कहा जाता है कि इन चीजों की खरीदारी करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना-चांदी इत्यादि की खरीदारी अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में ही की जानी चाहिए, तभी इसका फल प्राप्त होता है। बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर्व 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। हालांकि, सोना-चांदी इत्यादि की खरीदारी के लिए दो दिन शुभ बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर किस समय सोना-चांदी इत्यादि की खरीदारी की जानी चाहिए।

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल शाम 5:31 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 30 अप्रैल दोपहर 2:12 पर हो जाएगा पूजा पाठ को ध्यान में रखते हुए अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जा रही है लेकिनसोना चांदी की खरीदारी 29 अप्रैल की शाम को भी किया जा सकता है इसके लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:31 से रात्रि 10:40 तक रहेगावहीं अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना चांदी इत्यादि की खरीदारी को दोपहर 2:12 तक किया जा सकेगा इसके बाद तृतीया तिथि का समापन हो जाएगा

धार्मिक मान्यता और पौराणिक कथा

एक मान्यता के अनुसार, इसी दिन त्रेतायुग में भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था। वहीं, सतयुग का आरंभ भी अक्षय तृतीया से ही माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को वनवास के समय अक्षय पात्र दिया था, जिससे कभी अन्न की कमी नहीं हुई।


एक और लोकप्रिय कथा के अनुसार, भगवान कुबेर ने भी इसी दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया था और उन्हें अपार धन की प्राप्ति हुई थी। तभी से इस दिन को धन प्राप्ति के लिए शुभ माना गया।

सोना-चांदी खरीदने की परंपरा

अक्षय तृतीया को शुभ मुहूर्त का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बिना किसी विशेष समय देखे भी खरीदारी या नया काम शुरू किया जा सकता है। खासकर सोना और चांदी की खरीदारी को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया सोना-चांदी घर में धन, सुख और स्थिरता लाता है और कभी खत्म नहीं होता।

 

Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं।