महाकुंभ नगर क्षेत्र में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के बढ़ते रेला का दबाव जिम्मेदार अधिकारियों का ब्लड प्रेशर बढ़ा दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में व्यवस्था में लगे कुछ पुलिसकर्मी,अधिकारी श्रद्धालुओं पर डंडा मारते दिखते हैं वहीं झूसी रेलवे स्टेशन पर कुछ और ही नजारा दिखा। जहां रेलवे के अधिकारियों के बीच गर्मागर्म बहस के बाद आपस में मारपीट हो गई। रेलवे के दरोगा ने रेलवे के एक अफसर का सिर फोड़ दिया।

 

प्रयागराज के झूंसी स्टेशन पर मंगलवार को अचानक से ही अफरातफरी मच गई। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को राम भरोसे छोड़कर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था संभाल रहे जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी ही आपस में उलझने लगे। घटना के विरोध में कमर्शियल से जुड़े लोगों लामबंद होकर विरोध करने लगे। इतना ही नहीं कुछ देर के लिए काम भी ठप्प कर दिया। आरोप है कि महाकुंभ मेला इंचार्ज रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव को RPF के एक दरोगा ने बुरी तरह से पीटा, वॉकी-टॉकी से उनका सिर भी फोड़ दिया। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने लहूलुहान रेलवे अफसर को बचाया और सेंट्रल हॉस्पिटल ले गए।

 

RPF अधिकारी ने पीटा

 

बता दें कि कमर्शियल डिपार्टमेंट से जुड़े मेला इंचार्ज विनय कुमार यादव की पिटाई से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। विनय यादव वाणिज्य निरीक्षक हैं, जबकि आरोपी जशवीर सिंह आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर है। वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव के अनुसार वह झूसी रेलवे स्टेशन पर ही श्रद्धालुओं को गाइड कर रहे थे। उन्होंने आईडी कार्ड भी लगा रखा था। उनके साथ ड्यूटी में 2 और TTE भी थे। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह उन्हें हटाने लगे। परिचय बताने के बाद भी वह नहीं समझे और कहासुनी होने लगी। तभी जसवीर सिंह ने वॉकी-टॉकी से उनके सिर पर वार कर दिया। अन्य सिपाहियों ने धक्का मुक्की की।

 

पूरे मामले की जानकारी रेलवे को उच्चाधिकारियों को हो चुकी है। अशोक कुमार पीआरओ NER/BSB ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए इंक्वारी पुटअप की गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्ति के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल झूंसी स्टेशन पर यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की उपलब्ध सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही है।