आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (26 फरवरी) अफगानिस्तान का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान ने 146 गेंद में 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेली है। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के उड़ाए। उनकी सेंचुरी की मदद से अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया है।

 

इब्राहिम जादरान ने हिलाई रिकॉर्ड बुक

 

इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेलकर बेन डकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 23 साल का यह बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाला प्लयेर बन गया है। डकेट ने चार दिन पहले यानी 22 फरवरी को ही यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे हब्राहिम ने अपने नाम कर लिया है। साथ ही वह अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। इब्राहिम ने अपने ही रिकॉर्ड (162) को और बेहतर कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी

  • 177 - इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
  • 165 - बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
  • 145* - नाथन एस्टल बनाम अमेरिका, ओवल, 2004
  • 145 - एंडी फ्लावर बनाम भारत, कोलंबो, 2002
  • 141* - सौरव गांगुली बनाम साउथ अफ्रीका, नैरोबी, 2000
  • 141 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका, 1998
  • 141 - ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009

अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी वनडे पारी

  • 177 - इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
  • 162 - इब्राहिम जादरान बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2022
  • 151 - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम पाकिस्तान, हंबनटोटा, 2023
  • 149* - अजमतुल्लाह ओमरजई बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2024
  • 145 - रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2023

यह भी पढ़ें: 7 साल की उम्र में थामा बल्ला, अब रणजी फाइनल में शतक जड़कर मचाई सनसनी

कर्स्टन-रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

 

मुकाबले में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पावरप्ले के भीतर ही रमहानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इब्राहिम ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अफगानिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारा। शाहिदी के जाने के बाद इब्राहिम को अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी का अच्छा साथ मिला। ओमरजई ने 31 गेंद में 41 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे। 

 

वहीं नबी ने सिर्फ 24 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। नबी और इब्राहिम ने छठे विकेट के लिए महज 67 गेंद में 111 रन की साझेदारी की, जिससे अफगानिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए लेकिन वह इब्राहिम को इतिहास रचने से नहीं रोक सके। इब्राहिम पाकिस्तान की सरजमीं पर वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने गैरी किर्स्टन और विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों की एलीट क्लब में जगह बनाई।  


पाकिस्तान में सबसे बड़ी वनडे पारी

  • 188* - गैरी कर्स्टन बनाम यूएई, रावलपिंडी, 1996
  • 181 - विव रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका, कराची, 1987
  • 180* - फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, 2023
  • 177 - इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
  • 165 - बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
  • 161 - एंड्रयू हडसन बनाम नीदरलैंड्स, रावलपिंडी, 1996