साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जीत के साथ की है। प्रोटियाज टीम ने शुक्रवार (21 फरवरी) की रात अफगानिस्तान को 107 रन से धो दिया। कराची नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 208 पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने वनडे में लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ दिया है। 6 मैचों के बाद उनकी यह पहली जीत है।
रिकलटन ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन के बगैर उतरी थी। क्लासेन को बायीं कोहनी में तकलीफ के चलते एहतियातन आराम दिया गया था। उनकी जगह टीम में रायन रिकलटन ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका। रिकलटन ने 106 गेंद में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वह दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
रिकलटन के जाने के बाद रासी वान दर दुसें (46 गेंद में 52) और एडन मारक्रम (36 गेंद में 52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर साउथ अफ्रीका को 300 के पार पहुंचाया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 58 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2, जबकि फजलहक फारूकी, अजमतउल्लाह ओमरजई और नूर अहमद ने 1-1 विकेट झटके।
अफगानी बल्लेबाजों ने किया सरेंडर
316 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की आधी टीम 89 रन पर सिमट गई थी। स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (10) और चोट के बाद वापसी कर रहे इब्राहिम जादरान (17) पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। सेदुकुल्लाह अटल (16) क्रीज पर पूरा समय बिताने के बाद चलते बने। वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी खाता भी नहीं खोल सके। रहमत शाह ने 92 गेंद में 90 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान की थोड़ी लाज बचाई। रहमत आखिरी विकेट रूप में आउट हुए।
साउथ अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लुंगि एनगिडी और वियान मुल्डार ने 2-2 विकेट झटककर उनका अच्छा साथ निभाया, जिससे साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 43.3 ओवर में ढेर कर दिया।