मुंबई इंडियंस (MI) ने 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से रौंद दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में MI ने KKR को 116 रन पर समेट दिया और फिर 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीजन के पहले दो मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का खाता खोला। MI की इस जीत में डेब्यूटंट अश्विनी कुमार की अहम भूमिका रही।

 

केला खाकर केकेआर को किया ढेर

 

अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला खेल रहे 23 साल के अश्विनी कुमार ने 23 रन देकर 4 विकेट झटके। आईपीएल डेब्यू पर किसी भारतीय गेंदबाज का यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है। बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपनी पहली ही गेंद पर शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल का विकेट झटका। केकेआर को सस्ते में ढेर करने के बाद अश्विनी कुमार ने बताया कि वह मैच शुरू होने से पहले दबाव में थे। नर्वस होने के चलते वह कुछ खा भी नहीं पाए।

 

अश्विनी ने ब्रॉडकास्टर से कहा, 'मैंने लंच में कुछ नहीं खाया, सिर्फ केला खाया। थोड़ा दबाव था। मुझे भूख नहीं थी। लेकिन फिर भी मैंने अच्छा खेला, तो बढ़िया लग रहा है।'

 

यह भी पढ़ें: MI से हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा KKR के कप्तान रहाणे का गुस्सा

 

पंड्या की टिप्स से रसेल को किया बोल्ड

 

अपने स्पेल का तीसरा ओवर लेकर आए अश्विनी का स्वागत रसेल ने चौके के साथ किया। इसके बाद अश्विनी ने दो शॉर्ट बॉल फेंकी और फिर लेंथ गेंद पर रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विनी ने बताया कि रसेल का विकेट लेने में कप्तान हार्दिक पंड्या की सलाह से मदद मिली। अश्विनी ने कहा, 'हार्दिक भाई ने मुझसे कहा था कि वह तुम पर अटैक करने की कोशिश करेगा। तुम उसकी शरीर में गेंदबाजी करना। लेकिन स्थिति ऐसी थी कि उसने मुझे मारने की कोशिश की और वह आउट हो गया।'

 

रसेल को आउट करते ही अश्विनी आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। केकेआर की टीम 16.2 ओवर में सिमट गई, जिसके चलते अश्विनी अपने कोटे के 4 ओवर नहीं डाल पाए। इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को 2 महत्वपूर्ण पॉइंट दिलाने में उनका बड़ा रोल रहा।

 

IPL डेब्यू मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर

  • 6/12 - अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 2019
  • 5/17 - एंड्रयू टाई (GL) बनाम RPS, 2017
  • 4/11 - शोएब अख्तर (KKR) बनाम DD, 2008
  • 4/24 - अश्विनी कुमार (MI) बनाम KKR, 2025*
  • 4/26 - केवन कूपर (RR) बनाम KXIP, 2012
  • 4/33 - डेविड वीजा (RCB) बनाम MI, 2015