एशिया कप 2025 के आयोजन पर एक बार फिर संकट के बादल घिर गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होती है तो वह उसमें शामिल नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने इस बारे में आधिकारिक रूप से ACC को सूचित कर दिया है। अगर 24 जुलाई को होने वाली मीटिंग का वेन्यू नहीं बदला गया तो भारत मीटिंग के साथ-साथ टूर्नामेंट का बॉयकॉट भी कर सकता है।
ढाका में मीटिंग कराना चाहते हैं नकवी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ढाका में ही मीटिंग आयोजित कराने पर अड़े हुए हैं। वह चाहते हैं कि मीटिंग ढाका में ही हो, ताकि BCCI पर अनावश्यक दबाव बनाया जा सके। हालांकि भारतीय बोर्ड के बिना इस मीटिंग का होना मुमकिन नहीं है। BCCI के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान, और ओमान के क्रिकेट बोर्ड्स ने भी चेतावनती दी है कि अगर ढाका में मीटिंग होगी तो वे उसमें हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि ACC के नियमों के अनुसार, प्रमुख देशों की गैरमौजूदगी में लिए गए फैसले अवैध माने जाएंगे।
न्यूज एजेंसी ANI से एक सूत्र ने कहा, 'एशिया कप तभी हो सकता है जब मीटिंग का वेन्यू ढाका से बदला जाए। ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी मीटिंग के लिए भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनसे वेन्यू बदलने का अनुरोध किया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगर मोहसिन नकवी ढाका में मीटिंग कराते हैं तो BCCI किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा।'
यह भी पढ़ें: बस 58 रन... जो धोनी नहीं कर सके, वह कमाल करेंगे रवींद्र जडेजा
BCCI के फैसले की यह है वजह
पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि BCCI मीटिंग के लिए ढाका नहीं जाएगा। इसके पीछे की वजह भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा मौजूदा राजनीतिक तनाव बताया जा रहा है। बता दें कि मीटिंग में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं लेकिन ACC ने वेन्यू बदलने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में होना है। इसके लिए सितंबर का विंडो चुना गया है। टूर्नामेंट को यूएई या श्रीलंका में आयोजित कराने की संभावना थी मगर भारत-पाकिस्तान तनाव और हालिया घटनाक्रमों के चलते इसका आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार वर्ल्ड कप की मेजबानी से पीछे हटा, अब यहां होगा टूर्नामेंट