बिहार के राजगीर में आज (29 अगस्त) से हॉकी एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मलेशिया और बांग्लादेश के बीच खेला गयाइस मुकाबले में मलेशिया ने 4-1 से एकतरफा जीत दर्ज की। मेजबान भारतीय टीम ने भी एशिया कप में विजयी आगाज किया है। टीम इंडिया ने चीन को 4-3 से हराकर एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत की।

 

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 3 गोल दागे। हरमनप्रीत ने 20वें, 33वें और 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए, जबकि जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागाचीन के लि डु शिन्हाओ (12वां), चेन बेन्हाइ (35वां) और गाओ जीशेंग (42वां) ने गोल किए।

 

यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड वाले मैच में हरभजन और श्रीसंत की परफॉर्मेंस कैसी थी?

पहले क्वार्टर में पिछड़ गई थी भारतीय टीम

डु शिन्हाओ ने 12वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर चीन को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। पहले क्वार्टर में भारत के पास बराबरी हासिल करने का मौका था लेकिन हरमनप्रीत का ड्रेग-फ्लिक काफी बाहर चला गया। भारत ने पहले क्वार्टर में एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे क्वार्टर में दो गोल करके हाफटाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली। जुगराज सिंह ने 18वें मिनट में बेहतरीन ड्रैग-फ्लिक पर भारत का खाता खोला। इसके 2 मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाया और भारत को आगे कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं जूलियन वेबर, जिन्होंने नीरज चोपड़ा को फिर से हरा दिया?

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह। (Photo Credit: Hockey India Media)

तीसरे क्वार्टर में चीन ने की बराबरी

दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने अपना दूसरा गोल किया। भारत 3-1 की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में था। चीन ने इसके दो मिनट बाद ही जवाबी हमले में गोल दागा। हरमनप्रीत के पास तीसरे क्वार्टर में एक और गोल करने का अवसर था लेकिन वह फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सके। चीन ने राहत की सांस ली और 43वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।

 

आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमें बराबरी पर उतरीं। हरमनप्रीत ने 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के मौके को जाने नहीं दिया और उसे चीन के गोल पोस्ट में डालकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। टीम इंडिया ने इसके बाद अंत तक 4-3 से अपनी बढ़त को बनाए रखा और एक कठिन मुकाबले को अपने नाम कर लिया। हैट्रिक लगाने वाले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को हीरो ऑफ द मैच चुना गया।