ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने मंगलवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने T20I से संन्यास लेने का कारण भी बताया है। उन्होंने बताया कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में फोकस करने के लिए उन्होंने T20 से संन्यास लेने का फैसला लिया है। 


मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में खेला था। उसके बाद से उन्होंने कोई भी T20I नहीं खेला है। उन्होंने T20I से ऐसे वक्त संन्यास लिया है, जब 6 महीने में भी अगला T20 वर्ल्ड कप होने वाला है। अगला T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।


स्टार्क ने सिर्फ T20I से संन्यास लेने का ऐलान किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उनके संन्यास की पुष्टि कर दी है। हालांकि, स्टार्क IPL और दूसरी T20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे। पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। पिछले साल डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उनके अलावा, इस साल स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी वनडे से संन्यास ले चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें-- 'थप्पड़ कांड' पर ललित मोदी पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा, क्या कहा?

संन्यास पर क्या बोले स्टार्क?

स्टार्क ने T20I से संन्यास के फैसले के बारे में बताया कि अब उनका फोकस टेस्ट और वनडे पर होगा। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्रायोरिटी रहा है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए गए हर T20 मैच, खासकर 2021 वर्ल्ड कप के हर मिनट का आनंद लिया। सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक बेहतरीन टीम थी।'

 


उन्होंने बताया, 'भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे लगता है कि खुद को तरोताजा, फिट और अपना प्रदर्शन बनाए रखने के लिए यही सबसे अच्छा तरीका है।' 


स्टार्क ने कहा कि अभी रिटायरमेंट लेने से बाकी गेंदबाजों को भी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने के लिए समय मिल जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- PM मोदी ने पुजारा को लिखा लेटर, बोले - AUS में आपने जीत की नींव रखी

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई

T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क दूसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उनसे आगे सिर्फ एडम जैम्पा हैं। जैम्पा अब तक 103 मैचों में 130 विकेट ले चुके हैं।


2012 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला T20I खेलने वाले स्टार्क अब तक 65 मैच खेल चुके हैं। अपने करियर में उन्होंने 7.74 की इकॉनमी से 79 विकेट लिए हैं। उसके बाद से खेले गए छह T20 वर्ल्ड कप में से 5 में स्टार्क खेल चुके हैं।