IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें रिटेन किया गया है। अब बारी मेगा ऑक्शन की है। इस बार कई बड़े खिलाड़ी इस मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। अब BCCI ने बताया है कि यह मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा। पिछले साल आईपीएल के लिए ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था। इस बार 10 टीमें कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी। इतने खिलाड़ियों के लिए 10 टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये हैं। ज्यादातर टीमों ने रिंटेशन में पैसे बचा रखे हैं ताकि वे मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के लिए अच्छी बोली लगा सकें। 

 

इस साल के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। यह ऑक्शन ठीक उस वक्त होगा जब भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही होगी। बता दें कि इन 10 टीमों को मिलकर कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी होंगी। अभी तक 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इसके लिए भारी भरकम रकम भी खर्च कर दी है।

 

कैसे होगा पूरा खेल

 

हर टीम कुल मिलाकर 25 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है। इसमें रिटेन किए हुए खिलाड़ी भी शामिल होंगे। यानी अगर कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है तो ऑक्शन में वह अधिकतम 20 खिलाड़ी खरीद सकती है। हालांकि, यह जरूरी है कि इतने खिलाड़ियों के लिए उसके पास पैसे बचे हों। इस बार हर टीम के पास 120 करोड़ का पर्स है जिसमें से हर टीम के कुछ पैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने में खर्च हो चुके हैं।

 

25 खिलाड़ी और 10 टीम के हिसाब से कुल खिलाड़ियों की संख्या 250 होती है। 46 खिलाड़ी रिटेन हो चुके हैं तो अब 204 खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी होनी है। यानी रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1574 खिलाड़ियों में से सिर्फ 204 खिलाड़ी ही आईपीएल में अपनी जगह बना पाएंगे। 1574 में से 320 कैप्ड खिलाड़ी हैं, 1224 अनकैप्ड हैं और 30 खिलाड़ी असोसिएट देशों के हैं।320 कैप्ड खिलाड़ियों में से 48 भारतीय हैं।

कौन हैं हाई प्रोफाइल चेहरे?

 

इस मेगा ऑक्शन में चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीम के कप्तान हुआ करते थे। ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और फाफ डुप्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। इसके अलावा, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध हैं।