BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की सालाना लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट सितंबर 2025 तक के लिए तैयार की गई है। BCCI की इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में 34 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम शुमार किए गए हैं। BCCI ने सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को बी कैटेगरी में रखा है।
मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को ए कैटेगरी में रखा गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को ए+ की लिस्ट में शामिल किया गया है। BCCI की लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में टेबल टॉपर GT के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी KKR
ग्रेड A+ में 4, ग्रेड A में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। ग्रेड बी और सी में करीब 24 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
इस लिस्ट में नया क्या है?
BCCI की इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाने के बाद उन्हें मौका मिला है। रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट से बाहर हैं क्योंकि उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
किस ग्रेड के खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलती है?
ग्रेड A+ - 7 करोड़ रुपये
ग्रेड A– 5 करोड़ रुपये
ग्रेड B– 3 करोड़ रुपये
ग्रेड C– 1 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: नहीं मिली पूरी सैलरी, जेसन गिलेस्पी ने खोली कंगाल PCB की पोल
BCCI से किसे मिलता है मौका?
खिलाड़ी ने 3 टेस्ट, 8 ODI या 10 T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला हो। वरुण चक्रवर्ती ने इस साल 18 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलकर शानदार प्रदर्शन किया। 4 ODI और 12 टी20 मुकाबलों में उन्हें खेलना का मौका मिला। ग्रेड सी कैटेगरी में वह शुमार हो गए।
भारतीय खिलाड़ियों की ग्रेडिंग लिस्ट-
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
A ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
B ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा