भारतीय टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जीतने के बाद सीरीज 1-3 से गंवा दी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस से बाहर हो गई। टीम के लगातार लचर प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग बुलाई है।


गंभीर-अगरकर से होंगे सवाल

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रिव्यू मीटिंग मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में आज (11 जनवरी) शाम बजे से होगी। मीटिंग में बीसीसीआई की ओर से अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया मौजूद रहेंगे। इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के प्रदर्शन के अलावा, टीम सेलेक्शन, ड्रेसिंग रूम की चैट लीक और अश्विन के रिटायरमेंट सहित कई अन्य चीजों के जवाब मैनेजमेंट को देने होंगे।

 

यह भी पढ़ें: वसीम अकरम ने किसे बताया पाकिस्तान का सबसे बड़ा बल्लेबाज?


रोहित-विराट के भविष्य पर भी होगी चर्चा

 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। मीटिंग में उनके टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। भारत को 6 महीने बाद जून में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है। ऐसे में रोहित और विराट से रणजी खेलने की मांग हो रही है ताकि वे रेड बॉल फॉर्मेट के लिए लय हासिल कर सकें। इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। मीटिंग के दौरान उनके घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर भी सवाल हो सकते हैं।

 

मैनेजमेंट से खुश नहीं बीसीसीआई

 

गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत जुलाई 2024 में हुई थी। उनके कोच बनते ही भारत को श्रीलंका दौरे पर शर्मसार होना पड़ा। टीम इंडिया 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी। बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट से हालिया नतीजों को लेकर जवाब चाहता है। सपोर्ट स्टाफ में फिलहाल बदलाव की संभावना कम है। इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कोई बड़ा फैसला नहीं लिया जाएगा।