आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले महीने 19 फरवरी से होगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के मैच दुबई में होंगे। इस बीच टूर्नामेंट से पहले एक विवाद सामने आया है, जिसको लेकर बीसीसीआई ने पीसीबी के सामने आपत्ति जताई है।
दरअसल, भारत ने टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश होने के नाते 'पाकिस्तान' का नाम छपे होने को लेकर आपत्ति जताई है। पहले दुबई में मैचों को लेकर हुए विवाद के बाद अब जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपे होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
पाकिस्तान का क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप
पीसीबी ने बीसीसीआई के ऊपर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से मना करके क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया है। इससे पहले, बीसीसीआई ने कैप्टन रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी मना कर दिया था।
क्या बोले पीसीबी अधिकारी?
पीसीबी के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है। यह खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। भारत ने पाकिस्तान आने से मना कर दिया। वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते। हमारा मानना है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।'
पाकिस्तान टीम भी भारत नहीं आएगा
पीसीबी का कहना है कि बहुत जोर देने के बाद भी बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। आखिर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत की सारी शर्तें मान लीं। इसका असर ये हुआ है कि पीसीबी भी भविष्य में किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान टीम को भारत नहीं भेजेगी।