ऑल इंडिया बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर तक चलेगा। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) बुची बाबू टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जिसमें उसकी दो टीमें - TNCA प्रेसिडेंट XI और TNCA XI हिस्सा लेंगी। इसके अलावा भारतीय घरेलू क्रिकेट की 14 टीमें उतर रही हैं। मुंबई, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बड़ौदा जैसी मजबूत टीमें बुची बाबू टूर्नामेंट में नजर आएंगी।

पिछले सीजन हैदराबाद बना था चैंपियन

बुची बाबू टूर्नामेंट पिछले सीजन 6 साल के अंतराल के बाद आयोजित हुआ था। TNCA ने इसे 2017 में अपने कैलेंडर से हटा दिया था। इसकी जगह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) ने ले ली। ऐसा लगा कि बुची बाबू टूर्नामेंट अब पूरी तरह से बंद हो जाएगा लेकिन 2024 में इसकी फिर से वापसी हो गई, जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया। हैदराबाद ने फाइनल में छत्तिसगढ़ को मात देकर खिताब अपने नाम किया।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर बोले भज्जी - देश और जवानों से बढ़कर कुछ नहीं

रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए खास है बुची बाबू टूर्नामेंट

तमिलनाडु में क्रिकेट के जनक माने जाने वाले मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के नाम पर बुची बाबू टूर्नामेंट पहली बार 1909/10 में आयोजित किया गया था। हालिया समय में इसमें भाग लेने वाली टीमें रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को परखती हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 घरेलू क्रिकेट सीजन से पहले आयोजित हो रहा है।

 

28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है, जिससे नए घरेलू सीजन का आगाज होगा। दलीप ट्रॉफी 15 सितंबर तक चलेगा। इस जोनल टूर्नामेंट में जिन टीमों के खिलाड़ी चुने गए हैं, उन टीमों के पास बुची बाबू टूर्नामेंट में अपने कॉम्बिनेशन को बेहतर करने का मौका होगा। 

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप से इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता साफ, किसकी होगी सरप्राइज एंट्री?

क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

16 टीमों को 4-4 की सख्या में 4 ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की 3 टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। लीग स्टेज में मैच 3 दिन के होंगे, जहां प्रत्येक टीम की पहली पारी 90 ओवर की होगी, जबकि दूसरी पारी 45 ओवर की होगी। ग्रुप से टॉप करने वाली टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। यानी 4 ग्रुप से 4 सेमीफाइनलिस्ट मिलेंगे। नॉकआउट मुकाबले चार दिवसीय होंगे, जिनमें प्रत्येक पारी 90 ओवर की होगी।

 

ग्रुप A  ग्रुप B ग्रुप C ग्रुप D
TNCA प्रेसिडेंट XI  रेलवे TNCA XI हैदराबाद
हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर मुंबई पंजाब
छत्तिसगढ़ ओडिशा हरियाणा मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र बड़ौदा बंगाल झारखंड

 

बुची बाबू टूर्नामेंट में कितनी है इनामी राशि?

बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को 3 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं उप-विजेता को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

बुची बाबू टूर्नामेंट कहां देख सकते हैं?

ऑल इंडिया बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग TNCA के यूट्यूब चैनल पर होगी।