भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को मीडिया के सामने आकर कहा कि टीम मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दिन, अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए, इसको लेकर फैसला लेगा। कंबोच को लेकर उन्होंने कहा, 'वह डेब्यू के बहुत करीब हैं. हम कल प्रसिद्ध और अंशुल के बीच देखें भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि आकाश दीप चोट की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह हर मैच में संभव नहीं है कि हर बार नई टीम चुनी जाए, लेकिन मैं सीरीज शुरू होने से पहले इसके लिए तैयार था। इसलिए, मैंने सीरीज से पहले ही योजना बना ली थी कि हम कैसे बदलाव करेंगे। आकाश दीप मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए थे
आकाश दीप उपलब्ध नहीं
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा, 'आकाश दीप उपलब्ध नहीं हैं, अर्शदीप भी उपलब्ध नहीं है लेकिन हमारी टीम में बीस विकेट लेने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं। अलग-अलग गेंदबाज रखना आदर्श नहीं है, लेकिन मैं तैयार था।
चौथे टेस्ट के लिए तैयार
पिछले मैच में मिली हार और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए तैयार है। हालांकि, भारत को अभी तक आजमाए गए अपने फॉर्मूले से हटने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। लीड्स में पहले टेस्ट के बाद भारत ने अंतिम एकादश में तीन ऑलराउंडरों को शामिल किया था। इनमें नितीश रेड्डी भी शामिल थे, जो घुटने की चोट के कारण अब सीरीज से बाहर हो गए हैं।
रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की मौजूदगी में भारत के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने की गुंजाइश थी, लेकिन मैनचेस्टर में ऐसा शायद न हो, जहां भारतीय टीम अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। भारत ने यहां अभी तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड वर्तमान सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रहा है और अगर भारत को पांच मैच की इस सीरीज को जीतना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, इंग्लैंड अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा।
भारत की टीम इस प्रकार हैं:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड की टीम:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (उप-कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।