इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 09 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले से पहले कुछ अहम भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने इस मैच के संभावित विजेता से लेकर 'अरामको प्लेयर ऑफ द मैच' तक के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम बताए।

ऑलराउंडरों पर शास्त्री का भरोसा

शास्त्री ने प्लेयर ऑफ द मैच के लिए ऐसे खिलाड़ियों को चुना जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से योगदान दे सकते हैं। उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का नाम लिया, जो पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी

 

वहीं, न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को भी दावेदार बताया। शास्त्री ने कहा कि फिलिप्स फील्डिंग में भी कमाल कर सकते हैं, साथ ही छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेलकर मैच का रुख बदल सकते हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों पर 49 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी और दो विकेट भी झटके थे। पूरे टूर्नामेंट में फिलिप्स अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से न्यूजीलैंड के लिए गेम-चेंजर साबित हुए हैं।

कोहली और विलियमसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

शास्त्री ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी इस बड़े मैच का अहम खिलाड़ी बताया। दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लिए जरूरी पारियां खेल चुके हैं।

 

इसके अलावा, न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र भी इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में नजर आए हैं। शास्त्री ने कहा, 'अगर कोहली या विलियमसन शुरुआती 10-15 रन बना लेते हैं, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा। वे दोनों बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हैं।'

दुबई की पिच और संभावित बदलाव

फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, जहां इस टूर्नामेंट में स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है। ऐसे में न्यूजीलैंड को अपनी टीम में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है।

शास्त्री ने कहा, 'अगर पिच 280-300 रन वाली होती है, जैसा कि पिछले मैच में देखा गया था, तो टीमें अपनी रणनीति पर दोबारा विचार कर सकती हैं। हालांकि, जब तक बहुत जरूरी न हो, टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगी।'

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में नहीं खेलेंगे मैट हेनरी! टीम इंडिया को कितना होगा फायदा?

भारत का पलड़ा भारी लेकिन न्यूजीलैंड से सतर्क रहने की जरूरत

भारत ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया था लेकिन यह मुकाबला काफी मुश्किल साबित हुआ था। बता दें कि शास्त्री यह मानते हैं कि न्यूजीलैंड वह टीम है जो भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। उन्होंने कहा, 'भारत फाइनल में जीत की अच्छी दावेदार है लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता। न्यूजीलैंड हमेशा बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करता है और अगर वे भारत को चुनौती देने में कामयाब रहे, तो मुकाबला रोमांचक हो सकता है।'