आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तानी को लेकर फैसला लगभग तय है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में चुना जाना लगभग निश्चित है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें यह जिम्मेदारी पूरी तरह फिट होने पर ही दी जाएगी।

बीते मैचेस को देखते हुए लिया जा सकता है फैसला

2024 में भारत केवल तीन एकदिवसीय मैच खेले, इसलिए टीम में किसी बड़े बदलाव की आवश्यकता नहीं महसूस की गई है। इसके साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2023 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया। रोहित ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे टीम को काफी मजबूती मिली।

 

हालांकि, राहुल द्रविड़ के कोचिंग में हार्दिक पांड्या आमतौर पर उपकप्तान की भूमिका निभाते थे, जबकि कभी-कभी केएल राहुल को भी यह जिम्मेदारी दी जाती थी। वहीं इस बार चयनकर्ताओं द्वारा जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है। सीमित ओवरों की क्रिकेट में उपकप्तानी का पद हाल के वर्षों में कई खिलाड़ियों के पास गया है। इसके साथ गौतम गंभीर की देखरेख में शुभमन गिल को भी इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया था।

बुमराह हुए थे चोटिल

हालांकि, फिलहाल बुमराह की फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद उनके खेलने पर कई सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में उनके खेलने को लेकर भी संशय है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से केवल दो हफ्ते पहले होगी। बुमराह यदि टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो उपकप्तान पद को लेकर बहस फिर से शुरू हो सकती है।