ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई किया है। वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेलेगा, जबकि अगले दिन न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेलेगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि भारत और न्यूजीलैंड से कौन टीमें टकराएंगी।
भारत से भिड़ने के लिए दो टीमें पहुंचेंगी दुबई
टीम इंडिया का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक का सामना करना होगा। ऐसे में आईसीसी ने दोनों टीमों को दुबई भेजने का फैसला लिया है, ताकि भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा तैयारी करने का मौका मिल सके। सेमीफाइनल में ग्रुप-ए में टॉप पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि ग्रुप-बी की टॉपर टीम ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: योगराज सिंह के कोचिंग न करने के सवाल का वसीम अकरम ने दिया तीखा जवाब
कराची में आज (1 मार्च) साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बाद ये तय हो जाएगा कि ग्रुप-बी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी। वहीं कल (2 मार्च) भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद ग्रुप-ए की अंक तालिका फाइनल होगी।
तैयारी का मौका देने के लिए आईसीसी ने लिया फैसला
ऐसे में आईसीसी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयारी को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इन दोनों ही टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले हैं। इसलिए उन्हें दुबई भेजने का निर्णय लिया गया है। भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद एक टीम दुबई में रुकेगी। वहीं दूसरी टीम न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए लाहौर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फिट, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कोच ने दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही दुबई रवाना हो चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद कराची से दुबई की फ्लाइट पकड़ेगी।