बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया IPL 2021 के ऑक्शन में 1 करोड़ 20 लाख रुपये में बिके थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। ऑटो ड्राइवर के बेटे सकारिया परिवार की जिंदगी पटरी पर ला ही रहे थे कि IPL 2021 सीजन के बीच उनके पिता की मौत हो गई। इससे कुछ ही महीनों पहले उनके छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली थी। सकारिया 5 महीने के अंदर अपने छोटे भाई और पिता को खोने के बाद टूट गए थे।
सकारिया ने बताया है कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो शायद ही वह दोबारा नॉर्मल लाइफ जी पाते। इस 27 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उस उथल-पुथल भरे दौर ने उन्हें जीवन और करियर में आने वाली असफलताओं से निपटना सिखाया। सकारिया ने 2021 में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे में गुमनाम खिलाड़ी ने वैभव सूर्यवंशी को पछाड़ा, बना नया 'सिक्सर किंग'
मुश्किलों से लड़ना सीखा
सकारिया ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, 'मेरे जीवन में जो परिस्थिति आई, वह अप्रत्याशित थी। अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा रीयल लाइफ में लौट पाता। अब मुझे लगता है कि अगर मेरी जिंदगी में फिर कभी कोई मुश्किल हालात आते हैं तो मैं उनका सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या करना है।'
घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे सकारिया को 2024 में बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। इस चोट से उबरकर उन्होंने मौजूदा घरेलू सीजन में वापसी की है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में 3 मैचों में 2 विकेट चटका चुके हैं। सकारिया ने चोट से वापसी पर कहा, 'जब मुझे चोट लगी थी तो मुझे लगा था कि मैं कभी वापसी नहीं कर पाऊंगा। अब इस घरेलू सीजन में खेलकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। सौराष्ट्र के लिए गेंदबाजी करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है।'
यह भी पढ़ें: 2026 में टीम इंडिया का क्या है शेड्यूल? नोट कर लीजिए तारीख
डॉक्टर्स ने कह दिया था - गेंद भी ठीक से नहीं पकड़ पाओगे
सकारिया को चोट से उबरने में काफी समय लगा था। डॉक्टर्स ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि बॉलिंग तो दूर वह गेंद को भी ठीक से नहीं पकड़ पाएंगे। सकारिया ने कहा कि यह मानसिक रूप से थका देने वाला दौर था। उन्होंने बताया, 'यह मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था। मुझे विश्वास नहीं था कि मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा। कुछ डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि शायद मैं दोबारा गेंद को ठीक से पकड़ भी न पाऊं। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था क्योंकि मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पा रहा था।'
भारतीय टीम में वापसी की नहीं छोड़ी है उम्मीद
सकारिया अब घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हो गए हैं लेकिन उनका मानना है कि भारत की टीम में वापसी करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने अब तक भारत की तरफ से एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि मैं राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकता हूं लेकिन उसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे अपनी तकनीक पर काम करना होगा ताकि मैं लय हासिल कर सकूं। लेकिन मैं अपने खेल में दिन-प्रतिदिन सुधार कर रहा हूं और यह मेरे लिए पॉजिटिव बात है।'
