राजस्थान रॉयल्स के हेड चीफ राहुल द्रविड़ ने कहा है कि उन्हें सबसे कम उम्र के प्लेयर वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 में उतारने से कोई परहेज नहीं है। IPL 2025 में जब उनका सलेक्शन हुआ तो लोग हैरान रह गए कि इतनी कम उम्र के प्लेयर को दिग्गजों के साथ उतार दिया गया। राहुल द्रविड़ इस बात से भी इनकार कर रहे हैं कि वैभव को उनकी टीम, मैदान में नहीं उतारेगी। 

राहुल द्रविड़ ने यह इशारा किया है कि वह युवा प्रतिभाओं को इतने हाई प्रेशर वाले मैच में उतरने से पहले कुछ राहत देना चाहते हैं। आज (30 मार्च) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का अहम मुकाबला हो रहा है। उनका कहना है कि अभी ऐसे वक्त में ज्यादा प्रयोग करने की तैयारी नहीं है। ऐसा हो सकता है कि पुरानी टीम ही उतरे। अभी वैभव सूर्यवंशी का खेलना थोड़ा मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK को मिलेगी दूसरी जीत या राजस्थान रॉयल्स का खुलेगा खाता?


कितने में रिटेन हुए थे वैभव सूर्यवंशी?

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी पर 1 करोड़ की बोली लगाई थी। अंडर-19 टीम में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, तब उनकी उम्र 13 साल थी। क्रिकेट एक्सपर्ट हैरत में पड़ गए थे कि इस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव कैसे खेला जा सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स से काथ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने वैभव को IPL में शामिल करने पर जोर दिया था। उन्होंने साफ कहा है कि उनके डेब्यु को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस ने किया सरेंडर, ये रही हार की सबसे बड़ी वजह


राहुल द्रविड़ ने कहा, 'वह अच्छी ट्रेनिंग ले रहा है। उसकी प्रतिभा शानदार है, वह अच्छा खिलाड़ी है। हमारी जिम्मेदारी है कि उसे ठीक ढंग से तैयार करें। हमें उसे थोड़ा वक्त भी देना है। यह उसके लिए शानदार अनुभव है। उसे सीधे क्राउड के सामने उतार दिया जाए, इससे पहले हम खिलाड़ी को तैयार करने में भरोसा रखते हैं। अगर कोई मौका मिलेगा तो हम उसे उतारने से डरेंगे नहीं।'

कैसा है राजस्थान रॉयल्स का सफर?
राजस्थान रॉयल्स की IPL 2025 में शुरुआत ही ठीक नहीं हुई। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह टीम हार चुकी है। कैप्टन संजू सैमसन नदारद हैं, स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग के सिर पर बड़ी जिम्मेदारी है। वह बल्लेबाज भी हैं। 

यह भी पढ़ें: फिर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, मोहम्मद सिराज ने यूं किया बोल्ड


चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ क्या होगा अंजाम?

रियान पराग तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने कहा कि शुरुआती दो मैच में वह सिर्फ 4 और 25 रन बना सके। फिर भी उन्होंने तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि रियान की क्षमता बेमिसाल है। राहुल द्रविड़ ने कहा, 'वह हमारे सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। हम उसे ज्यादा खेलने का मौका देना चाहते हैं। वह जितना खेलेंगे, उतना बेहतर होगा। वह मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।'


चुनौती क्या है?
चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से करीब 17 साल बाद चेपॉक में हार मिली है। महेंद्र सिंह धोनी इस टी का हिस्सा हैं। रियान पराग उनके सामने कम अनुभवी हैं। बेहद रोमांचक मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं।