पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला धर्मशाला में गुरुवार को खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स 11 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर है। PBKS के पास 15 पॉइंट्स हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर टेबल टॉपर बन सकती है। साथ ही प्लेऑफ में भी उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। 

 

दूसरी ओर जीत की लय खो चुकी दिल्ली कैपिटल्स करो या मरो की स्थिति में जाने से बचने के लिए हार हाल में जीत के इरादे से उतरेगी। DC के पास 11 मैचों में 13 पॉइंट्स हैं। अगर अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम PBKS को हरा देती है तो वह प्लऑफ में क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार बन जाएगी। इसके अलावा उसके पास टॉप-2 में फिनिश करने का भी सुनहरा मौका भी बन जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: CSK ने रचा इतिहास, ईडन गार्डंस में बांधा KKR का बोरिया-बिस्तर!

 

अच्छी शुरुआत के बाद फिसली DC

 

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 मुकाबले जीतकर आईपीएल 2025 की धांसू शुरुआत की थी। इसके बाद से उसके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई है। DC पिछले 7 में से 2 ही मैच जीत पाई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में वह पहले बैटिंग करने का न्योता मिलने पर 133 रन ही बना पाई थी। DC को SRH के खिलाफ बारिश ने बचा लिया नहीं तो उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती थी। कप्तान अक्षर पटेल PBKS के खिलाफ अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। 

 

PBKS की नजरें जीत की हैट्रिक पर


पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला धुलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। DC से मिली जीत उसे टॉप-2 में फिनिश करने की बड़ी उम्मीद दे सकती है। श्रेयस ब्रिगेड की नजरें इस पर जरूर होंगी।

 

यह भी पढ़ें: 28 गेंद में शतक, ऑक्शन में किसी ने नहीं पूछा, अब IPL में छा गए उर्विल

 

PBKS vs DC Head to head:

  • मैच खेले - 33
  • PBKS जीती - 17
  • DC जीती - 16

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल

 

इम्पैक्ट प्लेयर - विजयकुमार वैशाख

 

दिल्ली कैपिटल्स - फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन 

 

इम्पैक्ट प्लेयर - मोहित शर्मा/मुकेश कुमार