दिल्ली की रणजी टीम का ऐलान हो गया है। रणजी ट्रॉफी के अगले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। दिल्ली की अगुवाई आयुष बदोनी ही करते नजर आएंगे। 

 

ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर

 

विराट कोहली का नाम स्क्वॉड में है लेकिन उनका सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना तय नहीं है। कोहली की गर्दन में मोच की खबर सामने आई है। इसके लिए उन्होंने इंजेक्शन भी लिए हैं। फिट घोषित होने के बाद ही कोहली मैदान पर उतरेंगे। वहीं ऋषभ पंत का खेलना कन्फर्म है। स्पोर्ट्स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पंत को कप्तानी दी जा रही थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। क्योंकि इस सीजन घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दिल्ली की कमान 25 साल के आयुष बदोनी संभाल रहे हैं। 

 

बदोनी की कप्तानी में दिल्ली ने इस रणजी सीजन में 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें एक जीत और एक हार मिली है। वहीं 3 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे हैं। ग्रुप-डी में दिल्ली की टीम 14 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है। 2024-25 रणजी सीजन के पहले हाफ के बाद घरेलू व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स हुए। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में आयुष बदोनी ने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

 

राजकोट में टीम के साथ रहेंगे विराट कोहली

 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के छठे राउंड के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। दिल्ली की टीम सौराष्ट्र से टकराएगी। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम 20 जनवरी को राजकोट पहुंचेगी और सौराष्ट्र के खिलाफ मैच से पहले दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी। कोहली भले ही मैच नहीं खेलें लेकिन वह दिल्ली रणजी टीम के साथ राजकोट में ट्रेनिंग करते नजर आ सकते हैं। वह मैच के दौरान स्टेडियम में ही मौजूद रहेंगे।

 

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम में अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण नियम ये है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। इसी वजह से रणजी ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी बढ़ रही है।