भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के एक अहम दौरे पर हैं। उनके सामने टेस्ट सीरीज जीतने की एक बड़ी चुनौती है। इस दौरे से पहले ही शुभमन गिल के बैट को लेकर बवाल मच गया है। BCCI ने एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें शुभमन गिल भारतीय कप्तान की जैकेट और टोपी पहने हुए नजर आए। लोगों का ध्यान शुभमन के बल्ले पर लिखे 'प्रिंस' शब्द पर गया और बल्ले पर प्रिंस शब्द देखकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। 

 

शुभमन गिल युवा बल्लेबाज हैं और फैंस उन्हें भारतीय क्रिकेट का 'प्रिंस' कहते हैं क्योंकि उन्हें विराट कोहली के बाद टीम के अगले प्रमुख खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में भी शुभमन गिल ने अपने एक नए बल्ले का इस्तेमाल किया था जिस पर प्रिंस लिखा हुआ था। अब इंग्लैंड दौरे के दौरान शुभमन के बैट पर प्रिंस लिखा रास नहीं आया और फैंस इसे उनरे अहंकार की निशानी मान रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- WTC Final में 212 पर धराशायी हुई ऑस्ट्रेलिया, रबाडा ने ढा दिया कहर

MRF से हुआ था करार


MRF ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले शुभमन गिल के साथ करार की घोषणा करते हुए लिखा था, 'सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों ने MRF बैट की शोभा बढ़ाई और अब शुभमन गिल इस परंपरा को आगे ले जा रहे हैं। यह अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा।' हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि शुभमन गिल के बल्ले पर प्रिंस लिखने का फैसला उनका है या यह फैसला MRF का है।

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

इस फोटो को देखकर फैंस शुभमन गिल को ट्रोल करने लगे। फैंस को उनका यह टाइटल लेना पसंद नहीं आया। फैंस ने उनकी तुलना क्रिकेट के दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करते हुए सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि सचिन और विराट दोनों महान खिलाड़ियों ने कभी अपने बल्लों पर ऐसी उपाधियां नहीं लिखवाईं। फैंस ने कहा कि सचिन ने कभी गॉड और विराट कोहली ने कभी किंग नहीं लिखवाया जो उनकी विनम्रता और खेल के प्रति समर्पण को दिखाता है।  कुछ फैंस ने मजाक करते हुए लिखा, 'प्रिंस बनने से पहले इंग्लैंड में रन बनाना सीख लो!' 


एक व्यक्ति ने लिखा, 'शुभमन गिल आपको प्रिंस किसने कहा? तथाकथित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रिंस जिनका रिकॉर्ड खराब है। टेस्ट औसत 35 से कम है और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 5 साल बाद भी सभी प्रारूपों में कोई विदेशी शतक नहीं है।

 

यह भी पढ़ें- पांचों मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह, गांगुली ने बताया कब-कब खिलाना है

शुभमन के लिए अहम सीरीज

20 जून से भारत इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस सीरीज से ठीक पहले संन्यास ले लिया है और ऐसे में टीम के पास अनुभव की कमी है। शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। शुभमन गिल के लिए यह जिम्मेदारी नई है हालांकि, वह 24 साल के गिल ने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और इस सीरीज में टीम को जीत मिली थी लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका सफर इतना शानदार नहीं रहा। अब तक 32 टेस्ट में उन्होंने 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 35.05 है और इंग्लैंड दौरे पर उनकी चुनौती और बड़ी होगी।