गोवा में शुक्रवार से केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राज्य के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत की मौजूदगी में फिडे वर्ल्ड कप 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पत्र के माध्यम से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के अध्यक्ष नितिन नारंग ने पीएम मोदी का पत्र पढ़ा। खास बात यह है कि विश्व कप ट्रॉफी का नाम भारत के पहले विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नाम रखा गया है।

 

महिला विश्व कप विजेता ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने ड्रॉ ऑफ कलर्स समारोह में खिलाड़ियों के लिए शुरुआती रंग चुने। उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डी. गुकेश के लिए ब्लैक रंग चुना, जिसके चलते सभी विषम संख्या वाले खिलाड़ी पहले दौर में ब्लैक पीसेज से शुरुआत करेंगे। म्यूजिक, लाइट और आर्ट से सजे उद्घाटन समारोह ने ‘स्पिरिट एंड स्टोरी ऑफ चेस’ को शानदार अंदाज में जीवंत किया।

शतरंज अपनी जड़ों तक लौट आया: पीएम मोदी

अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, 'जब शतरंज विश्व कप अपने 'घर' भारत लौट रहा है, तो लगता है जैसे यह खेल अपनी जड़ों तक लौट आया हो। भारत अब विश्व के प्रमुख खेल आयोजनों का केंद्र बनता जा रहा है, जो देश और विश्व दोनों के लिए शुभ संकेत है। मैं एफआईडीई चेस वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन की घोषणा करता हूं।'

 

नए चैंपियन को जन्म देगा टूर्नामेंट: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एआईसीएफ और गोवा सरकार को बधाई दी और कहा, 'पिछली बार जब भारत ने फिडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, तब हमारे पास 10 से भी कम ग्रैंडमास्टर थे। आज हमारे पास 90 हैं और भारत ओलंपियाड के ओपन व महिला दोनों वर्गों में चैंपियन है। दिव्या देशमुख ने महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। पिछले 23 वर्षों में भारत ने लंबा सफर तय किया है और मुझे विश्वास है कि यह आयोजन और नए चैंपियनों को जन्म देगा।'

सरकार खेल को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध: सीएम प्रमोद सावंत

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा, 'गोवा अपनी गर्मजोशी और मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। राज्य सरकार खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और फिडे वर्ल्ड कप जैसे आयोजन हमारी इस दिशा में बड़ी उपलब्धि हैं।'

 

अपनी धरती पर क्षमता दिखाने का अवसर: एआईसीएफ अध्यक्ष नितिन नारंग

एआईसीएफ अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा, 'एफआईडीई वर्ल्ड कप 2025 का भारत में आयोजन हमारे खिलाड़ियों को घरेलू धरती पर अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर देता है। सीधे क्वालिफायरों के अलावा हमें पाँच अतिरिक्त भारतीय खिलाड़ियों के लिए वाइल्ड कार्ड भी मिला है, जिससे भारतीय भागीदारी 24 तक पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगर इनमें से कोई इस प्रतिष्ठित कप को 26 नवंबर को जीतता है तो यह हमारे लिए सोने पर सुहागा होगा।'

भारत दुनिया की आधुनिक शक्ति: फिडे अध्यक्ष

फिडे अध्यक्ष आर्कादी द्वोर्कोविच ने कहा, '23 साल बाद विश्व कप का भारत लौटना पूरी तरह उचित है। भारत न केवल शतरंज की प्राचीन जन्मभूमि है, बल्कि आज यह विश्व की सबसे बड़ी आधुनिक शक्तियों में से एक है। मैं एआईसीएफ को इस शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं।'

 

गोवा के खेल मंत्री डॉ. रमेश तवडकर ने कहा, 'छह वर्षों में यह दूसरा अवसर है जब गोवा किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शतरंज आयोजन की मेजबानी कर रहा है। राज्य सरकार खेल अवसंरचना और खेल पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2023 के नेशनल गेम्स और डब्ल्यूटीटी जैसे सफल आयोजनों ने हमारे प्रयासों को नई दिशा दी है।'

 

टॉप 50 खिलाड़ियों को पहले दौर में मिला बाई

टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार, शीर्ष 50 खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिला है। तुर्की के जीएम यागिज कान एर्दोग्मुस पहले दौर में सर्वाधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी होंगे। उनका लीबिया के सीएम नागी अबुगेंदा से मुकाबला होगा। भारत से मौजूदा वर्ल्ड जूनियर चैंपियन प्रणव वी पहले दौर में सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी होंगे और वे अल्जीरिया के अला एद्दीन बौलरेन्स का सामना करेंगे। शीर्ष वरीय विश्व चैम्पियन डी. गुकेश, दूसरे वरीय अर्जुन एरिगैसी और पिछले संस्करण के उपविजेता आर. प्रज्ञानानंदा 4 नवंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

कहां से खरीदें टूर्नामेंट के टिकट?

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हॉर्मुजद खंबाटा डांस ग्रुप की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद हेमा सरदेसाई ने ‘स्पिरिट ऑफ गोवा’ परफॉर्मेंस दी और ‘क्वाड्रंट डुओ’ ने मंच को रोशन किया। कार्यक्रम का समापन उषा उथुप की शानदार प्रस्तुति से हुआ। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दो राउंड के टिकट www.bookmyshow.com पर उपलब्ध हैं। इवेंट का सीधा प्रसारण फ़डे के यूट्यूब चैनल पर होगा। इसके अलावा एआईसीएफ, चेसबेस इंडिया और चेस डॉट कॉम इंडिया पर भी लाइव स्ट्रीम उपलब्ध होगी।

 

 

समारोह में ये हस्तियां रहीं मौजूद

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, गोवा के कला एवं संस्कृति, जनजातीय कल्याण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री डॉ. रमेश तवडकर, फीडे अध्यक्ष आर्कादी द्वोर्कोविच, एआईसीएफ अध्यक्ष नितिन नारंग समेत कई अन्य गणमान्य और ग्रैंडमास्टर्स मौजूद रहे।