फिडे विश्व कप 2025 के दूसरे राउंड के पहले गेम में मंगलवार को भारत के युवा स्टार्स ने कमाल दिखाया। विश्व जूनियर चैंपियन वी प्रणव और भारत के सबसे हाई रेटेड ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने अपने-अपने विरोधियों की गलतियों का फायदा उठाकर काले मोहरों से जीत दर्ज की। वहीं, विदित गुजराती ने टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी से ड्रॉ कर लाज बचा ली।

 

दो युवा स्टार्स की टक्कर में प्रणव ने नॉर्वे के जीएम आर्यन तारी को सिर्फ 41 चालों में हरा दिया। अर्जुन ने बुल्गारिया के मार्टिन पेत्रोव को 37 चालों में मात दी। अब दोनों दूसरा गेम सफेद मोहरों से खेलेंगे। यह विश्व कप सिंगल एलिमिनेशन नॉकआउट टूर्नामेंट है। इसमें 82 देशों के 206 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सबकी नजर भारतीय लेजेंड विश्वनाथन आनंद के नाम वाले आनंद कप पर है।

अर्जुन ने लिए पूरे प्वाइंट

राउंड 2 में भारत के कुल 17 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें से 8 टॉप-50 रैंक वाले थे, जिन्हें पहले राउंड में बाय मिला था। अर्जुन सबसे पहले पूरे प्वाइंट लेने वाले भारतीय बने। पेत्रोव ने अच्छी लड़ाई की, लेकिन मिडल गेम में दबाव बनाए रखा और बुल्गारियाई की छोटी गलती पर अर्जुन ने गेम जीत लिया। मैच के बाद अर्जुन ने कहा, 'आज का गेम रोचक था। मिडल गेम में तनाव था, लेकिन b4 से उसने थोड़ा गलत खेला और मैंने पूरा फायदा उठाया।'

 

दूसरे बोर्ड पर आर्यन तारी और प्रणव की लड़ाई कड़ी थी। 40वीं चाल पर तारी ने g4 पॉन आगे बढ़ाया, जिससे प्रणव को बढ़त लेने में मदद मिली। प्रणव ने तुरंत हमला कर गेम खत्म कर दिया। अर्जुन और प्रणव जीत मना रहे थे, लेकिन विदित को मुश्किल से कामयाबी मिली। 31 साल के विदित सफेद मोहरों से खेल रहे थे। 11 चालों के बाद उनके पास सिर्फ 38 मिनट बचे थे। सामने थे 12 साल के अर्जेंटीना के प्रोडिजी आईएम फॉस्टिनो ओरो, जो आत्मविश्वास से खेल रहे थे। विदित दबाव में थे।

28 चालों में ड्रॉ

लेकिन ओरो ने सेफ खेलने की कोशिश में रूक को हमले से हटाया, जिससे विदित को मौका मिला। 28 चालों में रिपीटिशन से ड्रॉ हो गया। अब विदित सफेद मोहरों से दूसरा गेम खेलेंगे। अन्य भारतीयों में जीएम दीप्तायन घोष ने अनुभवी जीएम इयान नेपोम्नियाच्ती को सफेद मोहरों से ड्रॉ पर रोका। जीएम गुकेश डी, जीएम आर प्रज्ञानंदा, जीएम पी हरिकृष्णा और जीएम नारायणन एसएल ने भी अपने विरोधियों से प्वाइंट बांटा।

 

इंडियन रिजल्ट शाम 8:20 बजे तक (राउंड 2, गेम 1)

  • जीएम गुकेश डी ने जीएम नोगर्बेक काज़ीबेक (कजाकिस्तान) से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम मार्टिन पेत्रोव (बुल्गारिया) हारे जीएम अर्जुन एरिगैसी से 0-1

  • जीएम आर प्रज्ञानंदा ने जीएम तेमुर कुयबोकारोव (ऑस्ट्रेलिया) से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव (फ्रांस) ने जीएम सूर्या शेखर गांगुली को हराया 1-0

  • जीएम दीप्तायन घोष ने जीएम इयान नेपोम्नियाच्ती (फिडे) से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम लेवोन एरोनियन (अमेरिका) ने आईएम अरॉन्यक घोष को हराया 1-0

  • जीएम विदित गुजराती ने आईएम फॉस्टिनो ओरो (अर्जेंटीना) से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम कार्तिक वेंकटरमण ने जीएम अरविंद चितंबरम से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम आर्सेनी नेस्टेरोव (फिडे) ने जीएम पी हरिकृष्णा से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम थाई दाई वान गुयेन (चेक) ने जीएम इनियन पी से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम नारायणन एसएल ने जीएम निकिता विटियुगोव (इंग्लैंड) से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम दिमित्री कोलार्स (जर्मनी) ने जीएम प्रणेश एम से ड्रॉ 0.5-0.5

  • जीएम आर्यन तारी (नॉर्वे) हारे जीएम प्रणव वी से 0-1

  • जीएम रॉबर्ट होव्हानिस्यान (आर्मेनिया) ने जीएम रौनक सदवानी से ड्रॉ 0.5-0.5