आईपीएल 2025 में फील्डिंग के स्तर में गिरावट आई है। फील्डिंग के लिहाज से यह सीजन पिछले 5 सालों में सबसे खराब गुजर रहा है। अब तक 103 कैच ड्रॉप किए जा चुके हैं। 2021 में जहां 85.5 प्रतिशत कैच लपके जा रहे थे, वहीं मौजूदा सीजन में यह आंकड़ा गिरकर 76.1 प्रतिशत पर आ गया है।

 

पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कैच लपकने के मामले में भी सबसे नीचे है। CSK के फील्डर्स 64.3 प्रतिशत मौके को ही भुना पा रहे हैं। मुंबई इंडियंस की फील्डिंग सभी टीमों से अच्छी रही है। उन्होंने 83.3 प्रतिशत कैच लपके हैं।

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने की विराट कोहली वाली गलती, तोहफे में दिया विकेट

 

CSK के विजय शंकर सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिनके पास 4 या उससे ज्यादा कैच आए हैं, उनमें विजय शंकर और पंजाब किंग्स (PBKS) के युजवेंद्र चहल का सबसे खराब रिकॉर्ड है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के अब्दुल समद और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा की कैचिंग भी निराशाजनक रही है।

 

जयपुर में कैच लपकना सबसे मुश्किल

 

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जितने कैच लपके नहीं गए हैं उससे ज्यादा छूटे हैं। इस वेन्यू पर 12 कैच ड्रॉप हो चुके हैं, जबकि सिर्फ 9 लपके गए हैं। फील्डर्स के लिए यह सबसे खराब वेन्यू साबित हुआ है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, यहां सिर्फ 42.9 प्रतिशत कैच लपके गए हैं। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में भी फील्डिंग के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं रहा है। कोटला में 54.2 प्रतिशत मौके को ही फील्डर्स भुना पाए हैं।

 

कैच छोड़ने की चुकानी पड़ी कीमत

 

CSK ने मुल्लांपुर में PBKS के प्रियांश आर्य को दूसरी ही गेंद पर जीवनदान दिया था। इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। प्रियांश ने 39 गेंद में आतिशी शतक ठोक दी। वह सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले अनैकप्ड बल्लेबाज बने। 42 गेंद में 103 रन की पारी के दौरान प्रियांश को कुल 3 मौके मिले थे। 

 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का डबल धमाका, टी20 में पूरा किया तिहरा शतक

 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अभिषेक शर्मा ने PBKS के खिलाफ 55 गेंद में 141 रन जड़ दिए थे। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत SRH ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल रन चेज (247/2) को अंजाम दिया था। अभिषेक जब 57 रन पर थे, तब चहल से उनका कैच छूट गया था।    

 

इन्हें मिला सबसे ज्यादा जीवनदान

 

राजस्थान रॉयल्स (RR) सबसे भाग्यशाली टीम रही है। उनके बल्लेबाजों के 17 कैच ड्रॉप हुए हैं। हालांकि RR की टीम को इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला है। वे पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने कैच ड्रॉप का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है। 

 

(आंकड़े 39वें मैच तक के हैं)